Demat Account: शेयर में अब नहीं करनी है खरीद-बिक्री, डीमैट खाता बंद कराने का ये है आसान तरीका
Demat Account Closing Process: अगर निवेशक डीमैट खाते का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, यानी कि अगर निवेशक ना तो शेयर को खरीद रहे हैं और ना ही शेयर को बेच रहे हैं तो ऐसी स्थिति में निवेशक अपने डीमैट खाते को बंद कर सकते हैं.
Demat Account Closing Process: शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने के लिए निवेशक के पास डीमैट अकाउंट का होना बहुत जरूरी है. बैंक में पैसा जमा करने के लिए जैसे बैंक खाते की जरूरत पड़ती है, वैसे ही शेयर रखने के लिए डीमैट खाते (Demat Account) की जरूरत होती है. डीमैट अकाउंट के जरिए कोई भी निवेशक अपने शेयरों की खरीद-बिक्री करता है. लेकिन अगर निवेशक डीमैट खाते का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, यानी कि अगर निवेशक ना तो शेयर को खरीद रहे हैं और ना ही शेयर को बेच रहे हैं तो ऐसी स्थिति में निवेशक अपने डीमैट खाते को बंद कर सकते हैं. डीमैट खाते को बंद करने की प्रक्रिया काफी आसान है.
ऑनलाइन बंद कर सकते हैं?
वैसे तो डींमैट खाते को बंद करने का पूरा प्रोसेस ऑफलाइन ही होता है. हालांकि आपके ऑनलाइन फॉर्म भरकर बंद करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं लेकिन इसकी पूरी प्रोसेस ऑफलाइन ही होती है. इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा और नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
इस तरह बंद करा सकते हैं अपना डीमैट
TRENDING NOW
इसके लिए आपको या तो NSDL के DP (डिपॉजिट पार्टिसिपेंट) ऑफिस या ब्रांच पर जाना होगा, जहां आपको जरूरी फॉर्म और डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने होंगे. अकाउंट होल्डर डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट की वेबसाइट से ऐप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकता है. आप ऑनलाइन फॉर्म भरकर प्रिंट भी ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: पैसा रखें तैयार! इस लेवल पर आया निफ्टी और बैंक निफ्टी तो लगाएं दांव, अनिल सिंघवी ने बताया कहां करें SIP
इन कागजों की होगी जरूरत?
- आईडी (ID) या डीपी की आईडी (DP ID)
- केवाईसी (KYC) डिटेल्स, नाम और पता की जानकारी
- डीमैट अकाउंट बंद करने का कारण
- बैंक अधिकारी की ओर से वेरिफाइड ID
अब अगर आपके अकाउंट में कोई बैलेंस है, तो उसे ट्रांसफर करना होगा. आपको फॉर्म ये भी बताना होगा कि ये बैलेंस किस अकाउंट में ट्रांसफर किया जाए. ट्रांसफर एक डिलीवरी इंस्ट्रक्शन स्लिप फाइल करके भी करवाया जा सकता है. फॉर्म जमा होने के सात से 10 दिनों के भीतर अकाउंट क्लोज हो जाता है. डीमैट अकाउंट क्लोज कराने पर कोई चार्ज नहीं लगता है. अगर अकाउंट का बैलेंस निगेटिव में है तो आपको वो अमाउंट भी क्लोजर से पहले सेटल कराना होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:15 PM IST