Budget 2024 से कमोडिटी सेक्टर की क्या है उम्मीदें? एक्सपर्ट से समझें 10 बड़ी मांग क्या है
Budget 2024: गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी. कमोडिटी मार्केट के एक्सपर्ट और HDFC सिक्योरिटीज के हेड (कमोडिटी एंड करेंसीज) अनुज गुप्ता से समझें इस सेक्टर की 10 बड़ी मांग क्या है.
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी. माना जा रहा है कि इस बजट में बहुत ज्यादा बड़े ऐलान नहीं होंगे, हालांकि चुनाव के बाद जो पूर्णकालिक बजट पेश किया जाएगा, उसकी रूपरेखा जरूर तय हो जाएगी. कमोडिटी मार्केट को भी इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. HDFC सिक्योरिटीज के हेड (कमोडिटी एंड करेंसीज) अनुज गुप्ता ने इस सेक्टर और इंडस्ट्री की उम्मीदों को सामने रखा है.
कमोडिटी सेक्टर की क्या है मांग?
1>>कमोडिटी मार्केट में वॉल्यूम को बूस्ट करने के लिए कमोडिटी ट्रांजैक्शन टैक्स को माफ करने की मांग है.
2>> एग्री कमोडिटी फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट से बैन हटाकर प्राइस डिस्कवरी मैकेनिज्म को मजबूत करने की मांग है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
3>> पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स, म्यूचुअल फंड्स, FII को कमोडिटी में पार्टिसिपेट करने की इजाजत देने की मांग है जिससे लिक्विडिटी बढ़ेगी.
4>> महंगे धातु जैसे सोना, चांदी, प्लैटिनम जैसे मेटल्स पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने की मांग है.
5>> एग्री प्रोडक्ट्स के ट्रेड में टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट की जरूरत बताई जिससे मार्केटिंग ऑपरेशन ज्यादा बेहतर होगा.
6>> बड़े स्टोरेज फेसिलिटी को प्रमोट करने के लिए नीतिगत बदलाव जैसे इंसेटिंव की मांग की गई है. कोल्ड स्टोरेज, प्रोसेसिंग, डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बेहतर होने से एग्री प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग बेहतर होगी.
7>> क्रॉप डायवर्सिफिकेशन के लिए सरकार से MSP यानी मिनिमम सपोर्ट प्राइस पॉलिसी को तर्कसंगत बनाने की अपील की गई है.
8>> बायो-एनर्जी सेक्टर के लिए इंसेंटिव के ऐलान की मांग की गई है जिससे एग्री बिजनेस को सपोर्ट मिलेगा.
9>> RBD पामोलिन और RBD पॉम ऑयल पर इंपोर्ट ड्यूटी को 12.5% से बढ़ाकर 20% करने की मांग है.
10>> सरकार को एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट पर भी फोकस करने की जरूरत है. किसान अगर शिक्षित होंगे तो प्रोडक्टिविटी बेहतर होगी.
10:49 PM IST