बजट 2020: अनिल सिंघवी की वित्त मंत्री से 3 बड़ी मांग, क्या टैक्सपेयर्स को मिलेगा तोहफा?
ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance minister Nirmala Sitharaman) से अपनी तीन मांग रखी हैं. इसमें टैक्सपेयर्स के लिए इनकम टैक्स में कटौती भी शामिल है.
अनिल सिंघवी ने भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की तीन मांगें. (Zee business)
अनिल सिंघवी ने भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की तीन मांगें. (Zee business)
बजट 2020 में सरकार आम आदमी को क्या राहत देगी? क्या इस बार इनकम टैक्स कम होने की उम्मीद है? क्या देश की तरक्की को ध्यान में रखते हुए सरकार टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत देगी. इन सभी सवालों के जवाब तो फरवरी में पेश होने वाले बजट में ही मिलेंगे. लेकिन, ये सभी सवाल फिलहाल देश के हर टैक्सपेयर्स के मन में हैं. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance minister Nirmala Sitharaman) से अपनी तीन मांग रखी हैं. इसमें टैक्सपेयर्स के लिए इनकम टैक्स में कटौती भी शामिल है.
पहली मांग: इनकम टैक्स में मिले छूट
अनिल सिंघवी ने वित्त मंत्री से मांग की है कि इस बार बजट में 15 से 20 लाख तक की सालाना आय वाले लोगों को टैक्स में छूट दी जाए. अनिल सिंघवी का कहना है- अगर कंज्यूमर के हाथ में पैसा आएगा तो देश की इकोनॉमी को भी रफ्तार मिलेगी. देश में कम आय वाले लोगों का टैक्स कम होने से इकोनॉमी को काफी फायदा मिल सकता है. अनिल सिंघवी के मुताबिक, जब लोगों की जेब में ज्यादा पैसा होगा तो लोग ज्यादा खर्च करेंगे. इससे इकोनॉमी (Indian Economy) को भी बूस्ट मिलेगा. यह टैक्स आप जीएसटी स्लैब (GST Tax slab) कम करके कीजिए या फिर डिडक्शन बढ़ाकर कीजिए.
अनिल सिंघवी की बजट में वित्त मंत्री #NirmalaSitharaman से 3 बड़ी मांगें...#ZeeBudget2020 #Budget2020 #UnionBudget2020 @AnilSinghvi_ @FinMinIndia @nsitharaman @ianuragthakur @Anurag_Office @PMOIndia pic.twitter.com/oUk51II2LW
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 18, 2019
दूसरी मांग: LTCG हटाकर बाजार का मूड सही करें
अनिल सिंघवी की वित्त मंत्री से दूसरी मांग है कि LTCG को हटाया जाए. उनके कहना है कि इस समय बाजार में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स (Long Term capital gains) ने सेंटिमेंट को काफी खराब कर रखा है. LTCG में निवेशकों को बहुत खास फायदा नहीं हो रहा है, अगर इस बार के बजट में लॉन्ग टर्म वाला टैक्स हट जाता है तो सभी को काफी फायदा मिलेगा. साथ ही बाजार में भी तेजी आएगी. डायवर्समेंट से सरकार को भी फायदा मिलेगा. बाजार का मूड सुधारने के लिए इस बार के बजट में LTCG को हटाना जरूरी है.
TRENDING NOW
तीसरी मांग: रोजगार को बढ़ावा देने वाली पॉलिसी पर जोर दें
अनिल सिंघवी की वित्त मंत्री से तीसरी मांग रोजगार पर है. अनिल सिंघवी का कहना है- देश के युवाओं और बेरोजगारों को खुश करने के लिए वित्त मंत्री कुछ ऐसा कर दें कि नौकरियां बढ़ जाएं. बाजार में हालात ये है कि पुरानी कई कंपनियां बंद हो रही हैं और जो कंपनियां चल रही हैं वह अपने व्यापार को बढ़ा नहीं रही हैं. सरकारी कंपनियों में भी बहुत ज्यादा नौकरियां हैं नहीं, जिससे देश के युवा और बेरोजगार लोग काफी परेशान हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
सुपरहिट हो सकता है इस बार का बजट
अनिल सिंघवी ने कहा कि देश को इस समय जॉब्स की सबसे ज्यादा जरूरत है. साथ ही अगर आप इकोनॉमी को बूस्ट देना चाहती हैं तो नौकरियां बढ़ाना और बनाना सबसे जरूरी है. अगर इस बार के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ये तीन काम कर देती हैं तो इस बार का बजट सुपरहिट हो सकता है.
अनिल सिंघवी की सुनती हैं वित्त मंत्री
इससे पहले के बजट में अनिल सिंघवी ने वित्त मंत्री से कॉरपोरेट टैक्स में कटौती करने की डिमांड की थी. सरकार ने उनकी बात सुनी और कॉरपोरेट जगत को एक बड़ा बूस्टर डोज दिया था.
02:09 PM IST