Union Budget 2020: अंतरिक्ष विभाग के लिए बजट में ₹340 करोड़ की बढ़ोतरी, जाने कुल कितन का है बजट
Union Budget 2020: वर्ष 2020-21 में सेंटर सेक्टर प्रोजेक्ट्स के लिए फंड बढ़ाकर 12,587 करोड़ रुपये (स्पेस टेक्नोलॉजी के लिए 9,761 करोड़ रुपये, अंतरिक्ष एप्लीकेशन के लिए 1,810 करोड़ रुपये, स्पेस साइंस के लिए 265 करोड़ रुपये और इनसेट उपग्रह सिस्टम के लिए 750 करोड़ रुपये) कर दिया गया है.
पिछले साल 2019-20 में यह राशि 13,139.26 करोड़ रुपये थी. (जी बिजनेस)
पिछले साल 2019-20 में यह राशि 13,139.26 करोड़ रुपये थी. (जी बिजनेस)
Union Budget 2020: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने (Nirmala Sitharaman) शनिवार को आम बजट 2020 (Budget 2020) में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में वर्ष 2020-21 के लिए अंतरिक्ष विभाग (Space department) के लिए फंड आवंटन में 340 करोड़ रुपये की मामूली वृद्धि का प्रस्ताव दिया है. बजट (#BudgetOnZee) पत्र के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अंतरिक्ष विभाग को कुल 13,479.47 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. जबकि पिछले साल 2019-20 में यह राशि 13,139.26 करोड़ रुपये थी.
वर्ष 2020-21 में सेंटर सेक्टर प्रोजेक्ट्स के लिए फंड बढ़ाकर 12,587 करोड़ रुपये (स्पेस टेक्नोलॉजी के लिए 9,761 करोड़ रुपये, अंतरिक्ष एप्लीकेशन के लिए 1,810 करोड़ रुपये, स्पेस साइंस के लिए 265 करोड़ रुपये और इनसेट उपग्रह सिस्टम के लिए 750 करोड़ रुपये) कर दिया गया है.
वर्ष 2019-20 में यह 12,144.34 करोड़ रुपये (अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी 8,991.31 करोड़ रुपये, अंतरिक्ष एप्लीकेशन 1,862 करोड़ रुपये, अंतरिक्ष विज्ञान 281.88 करोड़ रुपये और इनसेट उपग्रह सिस्टम के लिए 1,008.56 करोड़ रुपये) था.
TRENDING NOW
इससे पहले के आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो अंतरिक्ष विभाग के बजट आवंटन को वर्ष 2018-19 में 11,200 करोड़ रुपये से बढ़कर 2019-20 में 12,473 करोड़ रुपये किया गया था. हालांकि, स्पेस टेक्नोलॉजी के मद में करीब 1400 करोड़ रुपये की बढोतरी की गई थी. वित्त वर्ष 2018-19 में इस मद में 6992 करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
वित्त वर्ष 2019-20 में बढ़कर 8407 करोड़ रुपये हो गई. बता दें भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) को सरकार ने चंद्रयान-3 के लिए भी मंजूरी दे दी है. इसरो काफी तेजी से इस पर काम कर रहा है. यह एक खर्चीला प्रोजेक्ट है. जानकारों का मानना है कि इसरो के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं जिसके लिए आगे भी धन की जरूरत होगी. हालांकि सरकार ने स्पेस प्रोग्राम के लिए हर संभव फंड देने की बात कही है.
06:07 PM IST