BSE Bankex की एक्सपायरी अब सोमवार को होगी, 16 अक्टूबर से लागू होगा नियम
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के बैंकिंग इंडेक्स BSE Bankex के एक्सपायरी के दिन में बदलाव का ऐलान किया गया है. 16 अक्टूबर से यह प्रभावी होगा. अब शुक्रवार की जगह सोमवार को एक्सपायरी पूरी होगी.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने बैंकिंग इंडेक्स एक्सपायरी के दिन में बदलाव का ऐलान किया है. यह बदलाव 16 अक्टूबर से प्रभावी होगा. अब शुक्रवार की जगह सोमवार को बैंकिंग इंडेक्स की एक्सपायरी होगी. जो कॉन्ट्रैक्ट पहले हो चुके हैं, उसकी एक्सपायरी 13 अक्टूबर यानी शुक्रवार को ही होगी.
BSE Bankex में कुल 10 स्टॉक्स हैं
इस खबर के बाद S&P BSE BANKEX में 0.15 फीसदी की गिरावट है और यह 49930 के स्तर पर है. एस एंड पी बीएसई बैंकेक्स में कुल 10 स्टॉक्स हैं. इसमें 3 PSU बैंक, 6 प्राइवेट बैंक और 1 स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं.
3 PSU बैंक, 6 प्राइवेट बैंक और 1 स्मॉल फाइनेंस बैंक है
S&P BSE BANKEX में शामिल 10 स्टॉक्स में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा हैं. इसके अलावा AU स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं. प्राइवेट सेक्टर के HDFC बैंक, एक्सिस बैंक, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, फेडरल बैंक और इंडसइंड बैंक भी इस इंडेक्स में शामिल है.
ट्रेडर्स के लिए क्या बदलेगा?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
16 अक्टूबर्स से ट्रेडर्स के लिए बहुत कुछ बदल जाएगा. अलग-अलग दिन के लिए फ्यूचर एंड ऑप्शन एक्यपायरी अलग-अलग होगा. सोमवार को निफ्टी मिडकैप और BSE Bankex की एक्सपायरी होगी. मंगलावर को निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज की एक्सपायरी होगी. बुधवार को बैंक निफ्टी के लिए, गुरुवार को निफ्टी 50 और फ्राइडे को सेंसेक्स के ऑप्शन की एक्सपायरी होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:15 PM IST