Basic Services Demat Account की रकम बढ़ाने का प्रस्ताव, 10 लाख रुपए तक किया जा सकता है
मार्केट रेग्युलेटर SEBI बेसिक सर्विस डीमैट अकाउंट की लिमिट बढ़ाकर 10 लाख करने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है. प्रस्ताव के मुताबिक, 4 लाख रुपए तक कोई भी डीमैट चार्ज नहीं लगेगा.
बेसिक सर्विसेज डीमैट अकाउंट को लेकर मार्केट रेग्युलेटर SEBI एक प्रस्ताव पर विचार कर रहा है. मार्केट रेग्युलेटर Basic Services Demat Account की रकम बढ़ाकर 10 लाख रुपएपए करने का विचार कर रहा है. प्रस्ताव के मुताबिक, 4 लाख रुपए तक कोई भी डीमैट चार्ज नहीं लगेगा. उसके बाद 10 लाख रुपएपए तक का चार्ज 100 रुपएपए किया जा सकता है.
1 लाख तक सिक्योरिटीज पर कोई चार्ज नहीं
वर्तमान नियम की बात करें तो अभी 1 लाख रुपए तक की सिक्योरिटीज होने पर किसी तरह का चार्ज नहीं लगता है. अभी बेसिक सर्विस डीमैट अकाउंट की लिमिट 2 लाख रुपए है. बेसिक सर्विसेज डीमैट अकाउंट पर 100 रुपए ही डीमैट चार्ज लगता है. दलील है कि बदलते वक्त के साथ इसकी रकम बढ़नी चाहिए. इसी कारण राय मांगी है कि लिमिट सिंगल हो या डेट जोड़कर 10 लाख रुपए होनी चाहिए.
Basic Services Demat Account की रकम बढ़ाने का प्रस्ताव
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 5, 2024
मार्केट रेगुलेटर SEBI का रकम ₹10 Lk करने का प्रस्ताव
प्रस्ताव कि ₹4 Lk तक कोई भी डीमैट चार्ज नहीं लगेगा#BasicServicesDematAccount #BSDA #SEBI @SEBI_India @BrajeshKMZee pic.twitter.com/Ceku3ZvLPn
बेसिक डीमैट अकाउंट की लिमिट 2 लाख रुपए
2012 में बेसिक सर्विसेज डीमैट की रकम 2 लाख रुपए तय हुई थी. बेसिक सर्विसेज डीमैट फ्री हो या चार्ज लगे इस पर राय मांगी जा रही है. चार्ज 100 रुपए हो या फिर 500 रुपए रखा जाए इस पर भी राय मांगी गई है. सेबी ने 26 जून तक राय देने का समय दिया है जिसके बाद अंतिम सर्कुलर आएगा.
06:02 PM IST