अनिल सिंघवी के साथ कमाई का मौका- मिडकैप सेक्टर के 6 दमदार शेयरों में लगाएं पैसा, मिल सकती है बंपर रिटर्न
Midcap Stocks to Buy: आज की लिस्ट में Bank Of India, Shriram City Union, Greaves Cotton, Hikal, Gabriel India और Sterlite Tech शामिल हैं.
Midcap Stocks: मिडकैप सेगमेंट में खरीदारी के लिए ज़ी बिजनेस पर मार्केट एक्सपर्ट ने 6 दमदार पिक्स दी हैं. खबर लिखते समय निफ्टी मिडकैप 100 में 3 फीसदी की तेजी है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में दो मार्केट एक्सपर्ट मिडैकप सेक्टर (Midcap Sector) से चुनिंदा शेयर लाते हैं. इन शेयरों पर लॉन्ग, शॉर्ट टर्म और पोजिशनल टर्म के लिए खरीदारी की राय दी जाती है. अगर आप भी मिडकैप सेक्टर में खरीदारी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज की लिस्ट तैयार है. आज की लिस्ट में Bank Of India, Shriram City Union, Greaves Cotton, Hikal, Gabriel India और Sterlite Tech शामिल हैं. मार्केट एनालिस्ट जय ठक्कर और अंबरीश बलिगा ने अपनी पसंद के तौर पर इन शेयरों को चुना है. आइए जानते हैं कि मार्केट एक्सपर्ट ने इन शेयरों में खरीदारी की सलाह क्यों दी है और कितना टारगेट दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अंबरीश बलिगा की पसंद
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लॉन्ग टर्म - Sterlite Tech
अंबरीश बलिगा ने शेयर बाजार में लॉन्ग टर्म के लिए Sterlite Tech को चुना है. कंपनी की ऑर्डर बुक पॉजिशन 11 हजार करोड़ से ज्यादा है. एक्सपर्ट ने इस पर खरीदारी के लिए 280 का टारगेट दिया है.
पोजिशनल टर्म - Gabriel India
पोजिशनल के लिए एक्सपर्ट ने Gabriel India को चुना है. वैश्विक स्तर पर ये कंपनी टॉप 10 की लिस्ट में आती है. इस कंपनी के 12000 आउटलेट्स हैं. एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए इस शेयर पर 160 रुपए का टारगेट दिया है.
शॉर्ट टर्म - Hikal
शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने Hikal को चुना है. ये कंपनी फार्मा सेक्टर से 60 फीसदी रेवेन्यू कमाती है. शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने इस शेयर पर खरीदारी के लिए 430 रुपए का टारगेट दिया है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए अंबरीश बलिगा के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 28, 2022
Short Term- Hikal
Positional Term- Gabriel India
Long Term- Sterlite Tech#SPLMidcapStocks | #MidcapStocks | #StocksToBuy @AnilSinghvi_ | @ambareeshbaliga pic.twitter.com/9y4gOCBUS4
जय ठक्कर की पसंद
लॉन्ग टर्म - Greaves Cotton
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट जय ठक्कर ने Greaves Cotton को चुना है. एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए इस पर 357 रुपए का टारगेट दिया है और 162 रुपए का स्टॉप लॉस तय किया है. एक्सपर्ट के मुताबिक इस शेयर के वैल्यूए काफी दमदार हैं.
पोजिशनल टर्म - Shriram City Union
पोजिशनल टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट जय ठक्कर ने Shriram City Union को चुना है. 3-6 महीने के लिए एक्सपर्ट ने 2570 का टारगेट दिया है और 1460 रुपए का स्टॉप लॉस तय किया है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए जय ठक्कर के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 28, 2022
Short Term- Bank Of India
Positional Term- Shriram City Union
Long Term- Greaves Cotton#SPLMidcapStocks | #MidcapStocks | #StocksToBuy @AnilSinghvi_ | @JayThakkar22 pic.twitter.com/mZgBlNmwyI
शॉर्ट टर्म - Bank Of India
शॉर्ट टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट जय ठक्कर ने Bank Of India को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि बैंकिंग सेक्टर में जबरदस्त रिकवरी देखी गई है. हाल ही में PSU bank में तेजी देखने को मिली है. एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए 68 रुपए का टारगेट दिया है और 52 रुपए का स्टॉप लॉस तय किया है.
01:55 PM IST