अगले World Cup तक पैसा बरसा देगा ₹200 से सस्ता Stock! अनिल सिंघवी ने लगाया कमाई का दांव
Anil Singhvi Stocks to BUY: भारत के ICC T20 World Cup जीतने की खुशी में ऐसे स्टॉक्स पर नजर है, जो अगले World Cup Tournament तक जबरदस्त कमाई करा सकते हैं.
Anil Singhvi Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार की रिकॉर्ड तेजी तो बनी हुई है, इस तेजी में तेज रफ्तार भरने वाले स्टॉक्स में भी अच्छी तेजी नजर आ रही है. भारत के ICC T20 World Cup जीतने की खुशी में ऐसे स्टॉक्स पर नजर है, जो अगले World Cup Tournament तक जबरदस्त कमाई करा सकते हैं. सोमवार को (1 जुलाई) को मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज Stocks of the Day में ऐसा स्टॉक चुना है, जो अगले कप तक अच्छी कमाई करा सकता है. ये स्टॉक है- Samvardhana Motherson. आप नीचे स्टॉपलॉस और टारगेट प्राइस चेक कर सकते हैं.
Buy Samvardhana Motherson:
Samvardhana Motherson में कैश में डिलीवरी के हिसाब से खरीदारी करके चलनी है. स्टॉक सस्ता ही है, ऐसे में अफोर्डेबल है. भारतीय MNC ऑटो एंसिलियरी कंपनी है. कंपनी ने विदेशों में कई अधिग्रहण किए हैं, जिससे इसकी मजबूत ग्लोबल प्रेजेंस है. प्रमोटर्स भी बहुत अनुभवी हैं. इन्होंने अपनी सब्सिडियरी कंपनियों में अच्छा निवेश किया है, इसका फायदा इनको मिल रहा है.
अब कंपनी के लिए EV सेगमेंट का रेवेन्यू अच्छा ट्रिगर हो सकता है. अभी स्टॉक वैसे भी बहुत अच्छे वैल्युएशंस पर ट्रेड कर रहा है. ऐसे में यहां खरीदारी करनी है. टारगेट प्राइस 240, 300, 400 का रहेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अभी कंपनी को लेकर एक खबर भी आई थी कि इसकी सब्सिडियरी कंपनी CIM Tools, Lauak International के साथ बनी JV 'LCA' (Lauak CIM Aerospace Private Limited ) में अपना हिस्सा बेचेगी. LCA एक ज्वाइंट वेंचर है जिसे Lauak को हार्ड मेटल सप्लाई करने के लिए गठित करने के लिए बनाया गया था.
09:29 AM IST