12 अगस्त को Nifty-Bank Nifty में कहां लगाएं दांव, जानें अनिल सिंघवी की मार्केट स्ट्रैटेजी
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि अदानी ग्रुप के शेयरों में सेंटीमेंट कमजोर तो रहेगा ही, साथ ही पिछले दिनों जो शेयर चढ़े हैं, उनमें भी मुनाफावसूली दिख सकती है. ऐसे में ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स को क्या करना चाहिए, इसपर अनिल सिंघवी ने एनालिसिस किया है.
घरेलू शेयर बाजारों में तेज उतार-चढ़ाव दिखाई दिया था, लेकिन हफ्ते के अंत तक मजबूती लौटी थी. हालांकि, आज बाजार पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट के असर की आशंका मंडरा रही है, जिसमें अदाणी ग्रुप के स्टॉक्स मामले में SEBI चीफ का नाम लिया गया है. ऐसे में आज बाजार में गिरावट आएगी या नहीं, ये सवाल हर ट्रेडर्स-इन्वेस्टर के मन में है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि अदानी ग्रुप के शेयरों में सेंटीमेंट कमजोर तो रहेगा ही, साथ ही पिछले दिनों जो शेयर चढ़े हैं, उनमें भी मुनाफावसूली दिख सकती है. ऐसे में ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स को क्या करना चाहिए, इसपर अनिल सिंघवी ने एनालिसिस किया है. साथ ही आज की ट्रेडिंग में निफ्टी-बैंक निफ्टी पर क्या लेवल लेकर चलना है, वो भी जान लीजिए.
हिंडनबर्ग रिपोर्ट का कितना असर?
- अदानी ग्रुप के शेयरों के सेंटिमेंट कमजोर
- अदानी एंटरप्राइजेज के QIP से ठीक पहले आई निगेटिव खबर
- पिछले दिनों मजबूत रहे शेयरों में आएगी मुनाफावसूली
- Wait & Watch की स्ट्रैटेजी रखें
- Overall बाजार पर कोई बड़ा असर नहीं
- ऐसे आरोपों से सेंटिमेंट होता है निगेटिव
- आरोपों की जांच से सच्चाई सामने आएगी
- निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं
- ट्रेडर्स अपनी पोजीशंस में सावधानी रखें
आज के लिए अहम संकेत
Global: Neutral
FII: Positive
DII: Positive
F&O: Neutral
Sentiment: Neutral
Trend: Neutral
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
निफ्टी के लिए अहम स्तर
Nifty 24210-24310 support zone, Below that 24075-24175 strong Buy zone
Nifty 24375-24425 higher zone, Above that 24475-24525 Profit booking zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty 50150-50275 support zone, Below that 50000-50125 strong Buy zone
Bank Nifty 50750-50875 higher zone, Above that 50975-51075 Profit booking zone
FIIs Long position at 52% Vs 51%
Nifty PCR at 1.09 Vs 1.04
Bank Nifty PCR at 0.90 Vs 0.86
INDIA VIX down by 8% at 15.34
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:
Nifty Intraday SL 24275 n Closing SL 24000
Bank Nifty Intraday n Closing SL 50000
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:
Nifty Intraday n Closing SL 24425
Bank Nifty Intraday n Closing SL 50750
नई पोजीशन: निफ्टी
Aggressive Traders Buy Nifty in 24210-24310 range:
Strict SL 24175 Tgt 24335, 24375, 24400, 24425, 24475, 24500
Aggressive Traders Sell Nifty in 24400-24500 range:
Strict SL 24550 Tgt 24335, 24310, 24210, 24185, 24125, 24075
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Aggressive Traders Buy Bank Nifty in 50150-50300 range:
Strict SL 50000 Tgt 50375, 50475, 50550, 50675, 50750, 50875
Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 50750-50875 range:
Strict SL 51000 Tgt 50675, 50550, 50500, 50375, 50300, 50150
15 Stocks in F&O Ban:
New In Ban: SAIL, Biocon, Granules, Bandhan Bank
Already In Ban: PNB, AB Fashion, LIC Hsg Fin, Manappuram Fin, Hind Copper, AB Capital, IndiaMART, Birlasoft, RBL Bank, India Cements, GNFC
Out Of Ban: Nil
10:04 AM IST