बजट से पहले बाजार देगा खरीदारी का एक मौका, अनिल सिंघवी ने दिया जनवरी सीरीज का सटीक आउटलुक
January Series Market Outlook 2024: अनिल सिंघवी ने कहा कि लगातार 5 सालों से निफ्टी एक बार भी पॉजिटिव नहीं रही. इसमें औसतन 1-2% कमजोरी दर्ज की गई है. पिछले 10 में से 7 सालों में जनवरी सीरीज में निफ्टी में गिरावट रही.
January Series Market Outlook 2024: नए साल शुरू होने में चंद दिन रह गए हैं. बाजार के लिए 2024 में पहला ट्रिगर बजट रहेगा. इससे पहले जनवरी सीरीज में शेयर बाजार की चाल कैसी रहेगी? इस पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने एनलिसिस करते हुए सटीक आउटलुक दिया है. बता दें कि पिछले 10 में से 7 सालों में जनवरी सीरीज में निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई है. बैंक निफ्टी फिर भी बेहतर परफॉर्म करता है. उन्होंने कहा कि जनवरी सीरीज के शुरुआत में अच्छे संकेत नहीं हैं.
जनवरी सीरीज में कैसी रही है चाल?
अनिल सिंघवी ने कहा कि लगातार 5 सालों से निफ्टी एक बार भी पॉजिटिव नहीं रही. इसमें औसतन 1-2% कमजोरी दर्ज की गई है. पिछले 10 में से 7 सालों में जनवरी सीरीज में निफ्टी में गिरावट रही. उन्होंने कहा कि बाजार के लिए जनवरी सीरीज इसलिए फेवर नहीं करता क्योंकि आगे बजट होता है. बजट से पहले शेयर बाजार थोड़ा नर्वस हो जाता है. जबकि पिछली 2 सीरीज में बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी ने 2900 और बैंक निफ्टी ने 6200 अंकों की उछाल दर्ज की गई. ऐसे में निवेशकों को थोड़ा सावधान रहना चाहिए.
29th December | आज की स्ट्रैटेजी#TradingTips #StockMarketNews #Budget2024 pic.twitter.com/yH10IphCmS
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) December 29, 2023
जनवरी सीरीज का रोलओवर हैवी
मार्केट गुरु ने कहा कि जनवरी सीरीज की शुरुआत में FIIs की इंडेक्स लॉन्ग पोजीशन बहुत ज्यादा है, जोकि 70 फीसदी है. साथ ही रोलओवर भी जरूरत से ज्यादा है. निफ्टी के रोलओवर पिछली सीरीज में 1 करोड़ के आसपास था, जोक इस बार 1.28 करोड़ है. यह 73 फीसदी से बढ़कर 79.5 फीसदी तक पहुंच गया है. यानी हैवी सीरीज है. इसलिए 2 अच्छी सीरीज के बाद जनवरी सीरीज का कारोबार मिलाजुला रहेगा.
बजट 2024 से पहले क्या करें?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
अनिल सिंघवी ने निवेशकों को राय दी कि जनवरी सीरीज में ऊपरी स्तरों पर थोड़ी मुनाफावसूली करें. जनवरी के शुरुआत या अंत में प्रॉफिटबुकिंग आनी पक्की है. उन्होंने कहा कि मुनाफावसूली में निवेशक ऊपरी लेवल पर थोड़ी बिकवाली करें. साथ ही बजट से पहले बाजार खरीदारी का एक मौका जरूर देगा.
08:53 AM IST