अनिल सिंघवी से जानिए अगले हफ्ते का ट्रेडिंग लेवल्स, बाजार में कोई Risk या तेजी जारी रहेगी?
मार्केट गुरु Anil Singhvi से जानिए अगले हफ्ते बाजार का मूड और माहौल कैसा रहेगा. जानिए बाजार के लिए इंपोर्टेंट लेवल्स क्या हैं जहां ट्रेडर्स को फोकस करना चाहिए.
Anil Singhvi on Nifty Target.
Anil Singhvi on Nifty Target.
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से इंटरेस्ट रेट में कटौती और चीन की तरफ से स्टिमुलस को लेकर उठाए गए फैसलों के बाद ग्लोबल मार्केट में जोरदार तेजी है. लगातार तीसरे हफ्ते शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ. इतिहास में पहली बार निफ्टी 26000 और सेंसेक्स 85000 के पार पहु्ंचा है. निफ्टी ने इस हफ्ते 26175 पर क्लोजिंग दिया है जबकि बैंक निफ्टी 53834 अंकों पर बंद हुआ. आइए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानते हैं कि अगले हफ्ते बाजार में किस तरह का एक्शन देखने को मिलेगा और इंपोर्टेंट ट्रेडिंग लेवल्स क्या हैं.
25775 के स्तर तक तेजी का ट्रेंड बना रहेगा
अनिल सिंघवी ने कहा कि अक्टूबर के दूसरे हफ्ते से Q2 रिजल्ट्स की शुरुआत हो जाएगी. अगले हफ्ते कंपनियों की तरफ से बिजनेस अपडेट्स जारी किए जाएंगे. इसके अलावा कोई बड़ा इवेंट फिलहाल नहीं है. ऐसे में बाजार का मूवमेंट आगे के लिए काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. शॉर्ट टर्म के लिहाज से निफ्टी जब तक 25775 के ऊपर बना रहता है, बाजार में तेजी बनी रहेगी. 25300 के नीचे अगर निफ्टी बंद होता है तो तेजी के ट्रेंड पर विराम मान सकते हैं.
BUY 🟢 SELL 🔴 NoTa ⚪️
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) September 27, 2024
कैसे करें अगले हफ्ते की तैयारी?🤷♂️
क्या है कोई Risk या रहेगी तेजी जारी?🚀🤔
कहां रखें नजर, कौनसे Levels हैं जरूरी?🧐
इस Video में है आपके काम की हर जानकारी🤩👇#StockMarket #Risks #Nifty #BankNifty #Traders #Investors #Levels pic.twitter.com/aoQsiUtpP6
26300 के पार दिखेगी नई तेजी
अगर निफ्टी 26300 के ऊपर बंद होता है और सस्टेन करता है तो फिर से बड़ी तेजी देखने को मिलेगी. बैंक निफ्टी इस समय ज्यादा दबाव में है. अगर यह 53700 के नीचे बंद होता है तो चिंता का विषय है. बैंक निफ्टी में असली कमजोरी 52700 के नीचे है. अगर यह 54500 के ऊपर बंद होता है तो बैंक निफ्टी में नई तेजी देखने को मिलेगी. मिडकैप और स्मॉलकैप्स पर फोकस कम रहेगा. अभी लार्जकैप स्टॉक्स पर फोकस करने का टाइम है.
08:52 AM IST