FII की मदद से इस हफ्ते बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, सोमवार को Nifty बढ़ेगा या घटेगा?
Nifty Outlook: इस हफ्ते बाजार ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया है. बाजार में अपट्रेंड बने रहने की उम्मीद है. जानिए अगले हफ्ते निफ्टी के लिए पहला टारगेट क्या है और गिरावट आने पर सपोर्ट कहां है.
Nifty Outlook: विदेशी निवेशकों की जोरदार खरीदारी के कारण इस हफ्ते शेयर बाजार ने नया हाई बनाया. सेंसेक्स पहली बार 83000 के पार पहुंचा है. साप्ताहिक आधार पर निफ्टी 2 फीसदी मजबूत होकर 25356 अंकों पर बंद हुआ. अगले हफ्ते 18 सितंबर को फेडरल रिजर्व मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान करेगा. बाजार के लिए यह काफी महत्वपूर्ण इवेंट होगा. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इस हफ्ते का टॉप इंडेक्स गेनर रहा. Bajaj Auto निफ्टी का टॉप गेनर और ONGC टॉप लूजर्स रहा.
निफ्टी का अगला टारगेट 25600
SBI सिक्योरिटीज ने अगले हफ्ते बाजार के मूवमेंट को लेकर कहा कि अगर करेक्शन आता है तो निवेशकों को अच्छी क्वॉलिटी के स्टॉक्स में खरीदने की स्ट्रैटिजी अपनानी चाहिए. बाजार में तेजी का ट्रेंड कायम है. शॉर्ट टर्म में निफ्टी के लिए अगला पहला टारगेट 25600 का और फिर यह 25850 की तरफ आगे बढ़ेगा. 25200-25160 की रेंज में इमीडिएट सपोर्ट है.
निफ्टी का सपोर्ट 25130 की रेंज में
HDFC Securities के टेक्निकल रिसर्च ऐनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव है. 25400 के ऊपर सस्टेनेबल मूव आने के बाद यह 25800 की तरफ आगे बढ़ेगा. इमीडिएट आधार पर 25200 की रेंज में सपोर्ट है. ब्रोकरेज के रीटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि ECB ने उम्मीद के मुताबिक रेट कट किया. फेडरल रिजर्व भी उम्मीद के मुताबिक, रेट कट कर सकता है. 25525 पर निफ्टी का अगला अवरोध है. सपोर्ट 25130 की रेंज में शिफ्ट हो गया है.
मिडकैप, स्मॉलकैप का मोमेंटम कायम है
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
मोतीलाल ओसवाल के रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि मिडकैप और स्मॉलकैप का मोमेंटम बना हुआ है. ब्रॉडर मार्केट में कंसोलिडेशन की उम्मीद है. अगले हफ्ते दुनिया के कई सेंट्रल बैंक इंटरेस्ट रेट पर फैसला लेंगे. FOMC में रेट कट की उम्मीद है. चीन भी मॉर्गेट लोन पर रेट कट की तैयारी कर रहा है. ऐसे में इंटरेस्ट रेट सेंसेटिव सेक्टर इस समय फोकस में रहेंगे.
अच्छे प्रॉफिट पर हैं तो मुनाफा बुक करें
एंजल वन के टेक्निकल ऐनालिस्ट राजेश भोसले ने कहा कि बाजार में फिर से अपट्रेंड देखा जा रहा है. अंडर करेंट बुलिश ट्रेंड की तरफ इशारा कर रहा है. बाजार में फिलहाल कमजोरी का कोई संकेत नहीं है. हालांकि, फेडरल रिजर्व के फैसले से पहले हायर लेवल्स पर प्रॉफिट बुकिंग वाइज डिसिजन होगा. इमीडिएट आधार पर 25200 पर निफ्टी का सपोर्ट है. इसके नीचे 25000 - 24970 की रेंज में मजबूत सपोर्ट है. 25500 – 25600 पर रेसिसटेंस लग रहा है. इस स्तर को पार करने के बाद निफ्टी 25800 की तरफ आगे बढ़ेगा. सेक्टर रोटेशन पर ट्रेडर्स को फोकस करना चाहिए.
09:52 AM IST