एयरटेल पेमेंट्स बैंक के सालाना रेवेन्यू में 60% का इजाफा, Bharti Airtel पर CLSA बुलिश, जानिए टारगेट
Bharti Airtel Buy Call: किसी दमदार शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहते हैं तो भारती एयरटेल पर ब्रोकरेज की राय देख सकते हैं और यहां मुनाफा कमाने के लिए पैसा लगा सकते हैं.
Bharti Airtel Buy Call: देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों में से एक भारती एयरटेल (Bharti Airtel) पर ब्रोकरेज कंपनी ने खरीदारी की राय दी है. ब्रोकरेज कंपनी CLSA के मुताबिक, आने वाले समय में भारती एयरटेल के शेयर में खरीदारी की जा सकती है. अगर आप भी शेयर बाजार में किसी दमदार शेयर की तलाश कर रहे हैं या किसी दमदार शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहते हैं तो भारती एयरटेल पर ब्रोकरेज की राय देख सकते हैं और यहां मुनाफा कमाने के लिए पैसा लगा सकते हैं. बता दें कि एयरटेल पेमेंट्स बैंक के यूजर्स की संख्या बढ़ने और सालाना रेवेन्यू में 60 फीसदी की तेजी की वजह से भी ब्रोकरेज कंपनी सीएलएसए ने इस शेयर पर खरीदारी की राय दी है.
Bharti Airtel पर बुलिश
ब्रोकरेज कंपनी CLSA ने भारती एयरटेल पर खरीदारी की राय दी है और यहां खरीदारी के लिए निवेशकों को 915 रुपए का टारगेट दिया है. यहां पैसा लगाकर निवेशकों को 23 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज कंपनी की राय में इस शेयर में पैसा लगाया जा सकता है और दमदार मुनाफा कमाया जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Airtel Payments Bank के रेवेन्यू में बढ़ोतरी
ब्रोकरेज कंपनी CLSA ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एयरटेल पेमेंट्स बैंक के कुल 122 मिलियन यूजर्स हैं. बता दें कि भारतीय एयरटेल यूजर्स और पहुंच का बेनेफिट एयरटेल पेमेंट्स बैंक को मिला है. वहीं एयरटेल पेमेंट्स बैंक के सालाना रेवेन्यू में 60 फीसदी का उछाल देखा गया है और इसके रेवेन्यू में 10 बिलियन रुपए का इजाफा देखा गया है. ब्रोकरेज कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि हर महीने प्रति यूजर पर 26 रुपए का इजाफा हो रहा है.
Bharti Airtel के फंडामेंटल्स कैसे हैं?
टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के फंडामेंटल्स की बात करें तो कंपनी की टर्नओवर 10.98 करोड़ रुपए है. वहीं कंपनी का मार्केट कैप 4,05,750.97 करोड़ रुपए है. ब्रोकरेज कंपनी ने निवेशकों को यहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
10:38 AM IST