Adani Stocks Bleed: गिरावट में कौन से शेयर खरीदें? निवेशकों के लिए कहां बन रहे हैं कमाई के मौके? जानें अनिल सिंघवी से
Adani Stocks Bleed: अनिल सिंघवी ने कहा कि अदानी शेयरों में गिरावट का बाजार के सेंटीमेंट पर असर पड़ा है, लेकिन उसे ध्यान में रखते हुए आपको सेंसिबल सोचना है, जैसे कि "अदानी और कुछ हद तक बैंक में सावधानी."
Adani Stocks Bleed: शेयर बाजार में अदानी ग्रुप में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. कई शेयरों में लोअर सर्किट लगा है. ऐसा लग रहा है कि बाकी बाजार के लिए बजट आया है लेकिन अदानी ग्रुप के लिए बजट आया ही नहीं है. Zee Business के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Editor's Take में बताया कि बाजार में गिरावट के बीच कहां खरीदारी कर सकते हैं और निवेशकों के लिए अभी कहां मौके बनेंगे.
अदानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट के बीच क्या करें?
अनिल सिंघवी ने कहा कि अदानी ग्रुप में जो भी हुआ, उसके बावजूद आपको बाजार तो रोज देखना है, ट्रेडिंग भी रोज करनी है. ऐसे में आपको दो तरीकों से बाजार को देखना होगा- अदानी+बैंक और बाकी का बाजार. हालांकि, बैंक अभी न्यूट्रल होने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अदानी ग्रुप अभी भी निगेटिव है. आप मार्केट एक्स अदानी ट्रैक करो. जहां आप अंदाज नहीं लगा सकते, वहां कोशिश भी क्यों करनी. कोई फंड या FIIs ये नहीं कह सकता कि अदानी स्टॉक इस दिन से या इस लेवल से गिरना बंद कर देंगे, तो इसमें उलझना ही नहीं है. अदानी शेयरों में गिरावट का बाजार के सेंटीमेंट पर असर पड़ा है, लेकिन उसे ध्यान में रखते हुए आपको सेंसिबल सोचना है, जैसे कि "अदानी और कुछ हद तक बैंक में सावधानी."
✨#EditorsTake
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 3, 2023
गिरावट में कौनसे शेयर खरीदें❓
Investors के लिए अच्छे शेयर खरीदने का मौका?
जानिए #AnilSinghvi से...#ShareMarket #StockMarket #TradingView
📺 LIVE - https://t.co/oKRwODol74 pic.twitter.com/0BeTV2fl8e
Stocks to Buy: खरीदारी कहां करनी है?
जो स्टॉक्स 20-25% करेक्ट हुए हैं, उनमें खरीदारी करने का मौका आया है. 10% का करेक्शन बहुत बड़ा नहीं है. जो शेयर पसंद था और अब 20-25% करेक्ट हुआ है, उसे अब खरीदने का टाइम है क्योंकि अब ट्रिगर करने वाले ज्यादातर इवेंट चले गए हैं. बजट गया, यूएस फेड के नतीजे गए, वीकली एक्सपायरी गई. आपको फिर ये भाव नहीं मिलेंगे. लेकिन शेयरों में ही देखें, ब्रॉडर मार्केट में नहीं. ब्रॉडर मार्केट अभी वॉलेटाइल रहेंगे. तो अभी शेयरों में खरीदारी का मौका है. आपको सस्ता मिल रहा है तो खरीदिए. अदानी की वजह से दूसरे शेयर गिर रहे हैं, तो वहां खरीदारी करिए क्योंकि शेयर भले ही करेक्ट हुए हैं, कंपनी की बैलेंस शीट में कोई फर्क नहीं आना है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:28 PM IST