होम » स्टार्ट अप्स » Zomato को ₹23.26 करोड़ का GST नोटिस, कंपनी बोली- 'हमारा केस मजबूत है, इसके खिलाफ अपील करेंगे'
Zomato को ₹23.26 करोड़ का GST नोटिस, कंपनी बोली- 'हमारा केस मजबूत है, इसके खिलाफ अपील करेंगे'
ऑनलाइन ऑर्डर देकर खाना मंगाने की सुविधा देने वाले मंच जोमैटो (Zomato) को कर अधिकारियों से 23.26 करोड़ रुपये की कर मांग का नोटिस (GST Notice) मिला है. इसमें ब्याज और जुर्माना शामिल है.
ऑनलाइन ऑर्डर देकर खाना मंगाने की सुविधा देने वाले मंच जोमैटो (Zomato) को कर अधिकारियों से 23.26 करोड़ रुपये की कर मांग का नोटिस (GST Notice) मिला है. इसमें ब्याज और जुर्माना शामिल है. कंपनी ने कहा कि वह आदेश के खिलाफ उपयुक्त प्राधिकार के समक्ष चुनौती देगी.
जोमैटो ने बीएसई को दी सूचना में कहा, ‘‘कंपनी को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए सहायक वाणिज्यिक कर आयुक्त (ऑडिट), कर्नाटक से 11,27,23,564 करोड़ रुपये की जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) मांग को लेकर नोटिस मिला है. इस पर ब्याज और जुर्माने के साथ यह 23,26,64,271 रुपये बैठता है.’’
'हमारा केस मजबूत है'
कंपनी ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि गुण-दोष के आधार पर हमारा मामला मजबूत है और कंपनी उचित प्राधिकार के समक्ष आदेश के खिलाफ अपील करेगी.’’ कंपनी का ये भी कहना है कि उसने जरूरी दस्तावेजों के साथ मामले पर सफाई दे दी है.
By
भाषा
Updated: Sun, Mar 31, 2024
05:13 PM IST
05:13 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़