ये हैं Startups की दुनिया के सबसे बड़े दानवीर, साल भर में दान दे दिए ₹110 करोड़, शिव नादर हैं इस लिस्ट में टॉप पर
ब्रोकरेज स्टार्टअप (Startup) जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर्स नितिन कामत और निखिल कामत ने दानवीरों की लिस्ट में एक अहम जगह बना ली है. अगर स्टार्टअप की दुनिया की बात करें तो वह सबसे बड़े दानवीर बनकर उभरे हैं.
ब्रोकरेज स्टार्टअप (Startup) जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर्स नितिन कामत और निखिल कामत ने दानवीरों की लिस्ट में एक अहम जगह बना ली है. अगर स्टार्टअप की दुनिया की बात करें तो वह सबसे बड़े दानवीर बनकर उभरे हैं. Hurun की Philanthropist List 2023 लिस्ट के अनुसार उन्होंने क्लाइमेट चेंज और एनवायरमेंट्ल सस्टेनेबिलिटी के लिए करीब 110 करोड़ रुपये दान में दे दिए हैं. बता दें कि अब निखिल कामत सबसे कम उम्र के दानवीर बन गए हैं, जो इस लिस्ट में शामिल हुए हैं. दानवीरों की लिस्ट में नितिन कामत (Nithin Kamath) और निखिल कामत (Nikhil Kamath) 12वें नंबर पर हैं.
दौलत दान करने की प्रतिबद्धता!
निखिल कामत की परोपकार करने की ये कोशिश नई नहीं है. पिछले साल वह Hurun India 40 & under self-made rich list 2022 लिस्ट में सबसे ऊपर थे. उस वक्त उनकी नेटवर्थ करीब 17,500 करोड़ रुपये के करीब थी. वह भारत के सबसे कम उम्र के ऐसे शख्स बने जिन्होंने The Giving Pledge के तहत प्रतिबद्धता दिखाई.
इसके तहत अपनी प्रतिबद्धता दिखाने वाला निखिल चौथे भारतीय रहे, उनसे पहले अजीम प्रेमजी, किरण-मजूमदार शॉ और नीलेकणी पति-पत्नी यह प्रतिबद्धता दिखा चुके हैं. यह बिल गेट्स और वॉरेन बफेट जैसे दिग्गज निवेशकों की तरफ से शुरू की गई पहल है. The Giving Pledge के तहत इसे सदस्य अपनी दौलत का एक बड़ा हिस्सा दान में देते हैं.
कामत भाइयों के पास है कितनी दौलत?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दोनों ही कामत भाइयों की अलग-अलग फाउंडेशन हैं, जो उनके परोपकारी विजन को दिखाते हैं. निखिल कामत की नेटवर्थ (Nikhil Kamath Net Worth) की बात करें तो फोर्ब्स के अनुसार उनके पास करीब 3.45 अरब डॉलर यानी करीब 28,700 करोड़ रुपये की दौलत है. उनकी तरफ से Young Indian Philanthropic Pledge (YIPP) की शुरुआत की गई थी.
यह फाउंडेशन स्टार्टअप लीडर्स के सात जुड़ता है और उन्हें अपनी नेट वर्थ का करीब 25 फीसदी दान करने के लिए प्रोत्साहित करता है. वहीं दूसरी ओर नितिन कामत Rainmatter Foundation के जरिए डोनेशन देते हैं. यह फाउंडेशन क्लाइमेट चेंज यानी जलवायु परिवर्तन से जुड़ी कोशिशें करने वाली पहल और ऑर्गेनाइजेशन को सपोर्ट करता है.
शिव नादर हैं नंबर-1, रोज दान दिए 5.6 करोड़ रुपये
इस लिस्ट में एचसीएल एंटरप्राइज के चेयरपर्सन शिव नादर (Shiv Nadar) टॉप पर हैं. शिव नादर ने आर्ट और कल्चर को प्रमोट करने के लिए करीब 2042 करोड़ रुपये दान दिए हैं. इस तरह देखा जाए तो उन्होंने हर रोज करीब 5.6 करोड़ रुपये दान में दिए हैं. पिछले 5 सालों में यह तीसरी बार है, जब शिव नादर इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. लिस्ट में 1774 करोड़ रुपये के दान के साथ अजीम प्रेमजी दूसरे नंबर पर है. लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे मुकेश अंबानी और कुमार मंगलम बिड़ला चौथे नंबर पर हैं. वहीं इस लिस्ट में गौतम अडानी पांचवें नंबर पर हैं.
03:12 PM IST