Momo बेचने वाले इस Startup ने फिर उठाई Funding, जुटाए ₹480 करोड़ से ज्यादा, जानिए आखिर क्या प्लान बना रही है कंपनी
क्विक सर्विस रेस्टोरेंट चेन Wow! Momo ने हाल ही में Z3Partners से 70 करोड़ रुपये जुटाए हैं. यह फंडिंग (Startup Funding) कंपनी के मौजूदा राउंड में विस्तार करते हुए उठाई गई है.
क्विक सर्विस रेस्टोरेंट चेन Wow! Momo ने हाल ही में Z3Partners से 70 करोड़ रुपये जुटाए हैं. यह फंडिंग (Startup Funding) कंपनी के मौजूदा राउंड में विस्तार करते हुए उठाई गई है. इसी राउंड में पहले Khazanah Nasional Berhad, मलेशिया के सॉवरेन वेल्थ फंड और OAKS Asset Management ने भी पैसे लगाए थे. अब Z3Partners की फंडिंग के बाद इस राउंड के तहत उठाई गई कुल फंडिंग 480 करोड़ रुपये से भी ऊपर पहुंच गई है.
कुछ समय पहले ही उठाए थे 410 करोड़ रुपये
इसी साल की शुरुआत में कंपनी ने करीब 410 करोड़ रुपये की फंडिंग उठाई थी. यह फंडिंग सीरीज डी राउंड के तहत उठाई गई थी, जिसका नेतृत्व मलेशिया के सॉवरेन वेल्थ फंड Khazanah Nasional Berhad और OAKS Asset Management ने किया था. इस फंडिंग राउंड में करीब 350 करोड़ रुपये तो सिर्फ Khazanah ने ही निवेश किए थे. वहीं कंपनी के मौजूदा निवेशक OAKS ने इसमें करीब 60 करोड़ रुपये लगाए थे.
कहां होगा इन पैसों का इस्तेमाल?
कंपनी के अनुसार, इस राशि का इस्तेमाल अपनी एफएमसीजी शाखा के लिए डिस्ट्रीब्यूशन बेस को मजबूत करने में होगा. साथ ही कुछ हिस्से का इस्तेमाल कंपनी अपने रिसर्च और डेवलपमेंट को मजबूत करने में करेगी. इतना ही नहीं, कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए भी कुछ फंड इस्तेमाल करना चाहती है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
वाओ! मोमो के सीईओ सागर दरयानी ने कहा, 'हम सस्टेनेबल ग्रोथ पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. निवेशकों ने इस दौर ने हम पर जो विश्वास दिखाया है, वह हमारा मनोबल मजबूत करता है.' जी3 पार्टनर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर ऋषि माहेश्वरी ने कहा,'वाओ! मोमो सही मायनों में देश में जीवंत उद्यमशीलता परिदृश्य का प्रतिबिंब है.'
100 शहरों में 1500 स्टोर!
कंपनी ने कहा है कि यह अगले तीन सालों में 100 से भी अधिक शहरों में अपना बिजनेस लेकर जाना चाहती है. साथ ही इन 3 सालों में अपने स्टोर्स की संख्या 1500 से भी अधिक करना चाहती है. मौजूदा वक्त में कंपनी की 25 शहरों में करीब 630 शाखाएं हैं.
12:33 PM IST