Momo बेचने वाले इस Startup ने जुटाए 410 करोड़ रुपये, अब 100 शहरों में खोलेगा 1500 स्टोर
क्विक सर्विस रेस्टोरेंट चेन Wow! Momo ने हाल ही में 49 मिलियन डॉलर यानी करीब 410 करोड़ रुपये की फंडिंग (Startup Funding) जुटाई है. Wow! Momo ने कहा है कि फंडिंग से मिले इन पैसों का इस्तेमाल बिजनेस को बढ़ाने में किया जाएगा.
क्विक सर्विस रेस्टोरेंट चेन Wow! Momo ने हाल ही में 49 मिलियन डॉलर यानी करीब 410 करोड़ रुपये की फंडिंग (Startup Funding) जुटाई है. यह फंडिंग सीरीज डी राउंड के तहत उठाई गई है, जिसका नेतृत्व मलेशिया के सॉवरेन वेल्थ फंड Khazanah Nasional Berhad और OAKS Asset Management ने किया है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार इस फंडिंग राउंड में करीब 350 करोड़ रुपये तो सिर्फ Khazanah ने ही निवेश किए हैं. वहीं कंपनी के मौजूदा निवेशक OAKS ने इसमें करीब 60 करोड़ रुपये लगाए हैं.
Wow! Momo ने कहा है कि फंडिंग से मिले इन पैसों का इस्तेमाल बिजनेस को बढ़ाने यानी अपनी चेन का विस्तार करने में किया जाएगा. इसमें से कुछ पैसा डिस्ट्रीब्यूशन के साथ-साथ रिसर्च और डेवलपमेंट में भी लगाया जाएगा. कंपनी के को-फाउंडर और सीई सागर दरयानी ने कहा कि किसी भी फाउंडर के लिए इससे बड़ी खुशी नहीं हो सकती है कि वह अपने शुरुआती निवेशक को आंशिक रूप से एग्जिट दे सके. बता दें कि इस राउंड की फंडिंग में Indian Angel Network और Lighthouse Funds ने पार्शियल एग्जिट ली है.
Xpressbees, Flipkart में भी है निवेशक
सागर ने अपनी बात आगे बढ़ाने हुए कहा कि कंपनी के लिए तो एक लंबी यात्रा की शुरुआत भर हुई है. Khazanah के निवेश के साथ लंबी अवधि की प्लानिंग की जा सकेगी. हम इनोवेशन का पावरहाउस बनने के लिए तैयार हैं और फूड स्पेस में एक बड़ा बदलाव लाने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं साथ ही साथ हम सस्टेनेबिलिटी और ग्रोथ को भी बैलेंस करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. बता दें कि Khazanah ने भारत में Xpressbees, Flipkart, TransUnion CIBIL और कई अन्य स्टार्टअप्स में पैसा लगाया हुआ है.
100 शहरों में 1500 स्टोर!
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
कंपनी ने कहा कि यह अगले तीन सालों में 100 से भी अधिक शहरों में अपना बिजनेस लेकर जाना चाहती है. साथ ही इन 3 सालों में अपने स्टोर्स की संख्या 1500 से भी अधिक करना चाहती है. मौजूदा वक्त में कंपनी की 25 शहरों में करीब 630 शाखाएं हैं. Khazanah के मैनेजिंग डायरेक्टर Dato' Amirul Feisal Wan Zahir ने कहा कि हम Wow! Momo की ग्रोथ को बढ़ावा देना चाहते हैं, जिसके लिए हम तैयारी कर रहे हैं.
02:15 PM IST