स्मृति ईरानी ने वेंचर कैपिटल पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- 'महिलाओं के स्टार्टअप में बहुत कम लगाते हैं पैसे'
केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने शुक्रवार को वेंचर कैपिटल (Venture Capital) यानी वीसी पर बड़ा आरोप लगाया.
केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने शुक्रवार को वेंचर कैपिटल (Venture Capital) यानी वीसी पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप (Startup) को समर्थन नहीं देने के लिए तमाम उद्यम पूंजी कोष (वेंचर कैपिटल) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इसकी जगह ये वीसी पुरुषों की तरफ से शुरू किए गए स्टार्टअप्स पर दांव लगा रहे हैं.
ईरानी ने कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी में कई महिला नवप्रवर्तक हैं, लेकिन इस बात का अफसोस है कि उनकी प्रगति व्यावसायिक उद्यमों में बदल नहीं पा रही है. ईरानी ने एक कार्यक्रम में कहा कि आज भी, पुरुषों की तुलना में महिलाओं के नेतृत्व वाले नवाचार के लिए उद्यम पूंजी कोष बहुत कम जोखिम लेते हैं. उन्होंने कहा, 'यह पता लगाना होगा कि कितनी महिलाएं नवोन्मेषी होने के बावजूद कॉरपोरेट बोर्डरूम का हिस्सा नहीं बन पाती हैं.'
मासिक धर्म की छुट्टियों का किया विरोध
ईरानी ने स्वीकार किया कि महिलाओं के लिए मासिक धर्म की छुट्टियों का विरोध करने वाले संसद में उनके हालिया बयान से हंगामा हुआ है, लेकिन वह अपने रुख पर कायम हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा करने की अनुमति देने से गोपनीयता को लेकर गहरी चिंताएं पैदा होंगी. उन्होंने कहा, 'क्या आप ऐसी स्थिति की कल्पना कर सकते हैं, जहां आपकी कंपनी के एचआर प्रमुख को हर महीने आपके मासिक धर्म चक्र के बारे में पता हो.'
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
मंत्री ने कहा कि मासिक धर्म की छुट्टी देने का फैसला दुकानों और प्रतिष्ठानों को नियंत्रित करने वाले मौजूदा कानूनों और औद्योगिक कानूनों के भी विपरीत होगा. ईरानी ने कहा कि कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न रोकने के लिए भारतीय उद्योग जगत को अधिक संवेदनशील होना होगा और इसके लिए सीआईआई, फिक्की तथा एसोचैम जैसे उद्योग मंडलों को आगे आना होगा.
09:04 AM IST