Lok Sabha Elections 2024: सोमवार को होंगे पांचवें चरण के मतदान, स्मृति ईरानी से राहुल गांधी तक मैदान में होंगे ये दिग्गज, जानिए कहां-कहां होगी वोटिंग
Lok Sabha Election Phase 5 Key Candidates, Timings: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में कुल 49 सीटों पर मतदान होंगे. जानिए वोटिंग की टाइमिंग्स, अहम सीटें और मैदान में होंगे कौन दिग्गज.
Lok Sabha Election Phase 5 Key Candidates, Timings: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के मतदान सोमवार 20 मई को होंगे. पांचवें चरण में आठ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 49 सीटों पर वोटिंग होंगी. इस फेज में जहां भारतीय जनता पार्टी के पांच केंद्रीय मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मतदाताओं की कसौटी पर होंगे. इसके अलावा एक विधानसभा सीट पर उप चुनाव के लिए सोमवार को ही मतदान होगा. इससे पहले शनिवार को चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. जानिए टाइमिंग्स समेत हर एक डीटेल्स.
Lok Sabha Election Phase 5 Key Candidates, Timings: यूपी की 14 और महाराष्ट्र की 13 सीटों पर वोटिंग, जानिए किस राज्य की कितनी सीटों पर होंगे मतदान
लोकसभा चुनाव के सात में से पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार और ओडिशा की पांच सीट, झारखंड की तीन, जम्मू कश्मीर और लद्दाख की एक-एक सीट पर मतदान होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक पांचवें चरण कुल 695 कैंडिडेट्स मैदान में होंगे. मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होंगे. पहले से चौथे चरण तक कुल 23 राज्यों की 379 सीटों पर मतदान हो चुके हैं. पहले चार चरण में 66.95 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.
Lok Sabha Election Phase 5 Key Candidates, Timings: पांचवें चरण में इन सीटों पर होगा चुनाव
- बिहार:सीतामढ़ी,मधुबनी,मुजफ्फरपुर,सारण,हाजीपुर.
- झारखंड: चतरा, कोडरमा, हजारीबाग.
- महाराष्ट्र: धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण.
- ओडिशा:बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल, अस्का.
- उत्तर प्रदेश:मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झाँसी, हमीरपुर, बांदा, फ़तेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा.
- पश्चिम बंगाल: बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग.
- जम्मू-कश्मीर: बारामूला.
- लद्दाख: लद्दाख.
Lok Sabha Election Phase 5 Key Candidates, Timings: चुनावी मैदान में होंगे राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, राहुल गांधी समेत ये दिग्गज
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह-लखनऊ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी-अमेठी, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर-मोहनलालगंज, केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा-जालौन, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति-फतेहपुर लोकसभा सीट पर चुनावी मुकाबले में हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रायबरेली में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. राहुल गांधी के सामने भाजपा ने राज्य सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को फिर मौका दिया है जो यहां 2019 में सोनिया गांधी से पराजित हो गये थे.
Lok Sabha Election Phase 5 Key Candidates, Timings: इंडी गठबंध में मैदान में ये होंगे प्रत्याशी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पांचवें चरण में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ से कांग्रेस ने रायबरेली में राहुल गांधी के अलावा बाराबंकी (आरक्षित) से तनुज पुनिया और झांसी से प्रदीप जैन 'आदित्य' को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का मुकाबला लखनऊ मध्य से मौजूदा सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा से है. अमेठी संसदीय क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनाव मैदान में हैं, जिन्होंने 2019 में राहुल गांधी को पराजित कर यह सीट जीती थी. ईरानी को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा को मैदान में उतारा है.
Lok Sabha Election Phase 5 Key Candidates, Timings: कैसरगंज से बृजभूषण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह पर होगी नजर
कैसरगंज लोकसभा सीट पर मुकाबला पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बेटे भाजपा के करण भूषण सिंह और सपा के भगत राम के बीच है. गोंडा में भाजपा के कीर्ति वर्धन सिंह को सपा की श्रेया वर्मा से टक्कर मिल रही है. फैजाबाद (अयोध्या) में भाजपा के लल्लू सिंह का मुकाबला सपा के अवधेश प्रसाद से है. हमीरपुर में भाजपा से तीसरी बार किस्मत आजमा रहे मौजूदा सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल की राह रोकने के लिए सपा ने अजेंद्र सिंह लोधी को मैदान में उतारा है.
01:13 PM IST