Lok Sabha Election Result 2024: क्या इस बार अमेठी सीट पर जीत दर्ज करा पाएंगीं स्मृति ईरानी? जानें क्या कह रहे हैं रुझान
Lok Sabha Election Result 2024: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने एक बार फिर से अमेठी सीट से अपनी किस्मत को आजमाया है. ये वही सीट है, जहां साल 2019 में उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को हराया था.
Lok Sabha Election Result 2024: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने एक बार फिर से अमेठी सीट से अपनी किस्मत को आजमाया है. ये वही सीट है, जहां साल 2019 में उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को हराया था. इस बार स्मृति ईरानी का मुकाबला कांग्रेस के केएल शर्मा के साथ है. हालांकि मौजूदा रुझानों में स्मृति ईरानी 37,000 से ज्यादा वोट से पीछे चल रही हैं. ऐसे में ये सवाल उठना लाजमी है कि क्या इस बार स्मृति ईरानी अमेठी सीट से जीत दर्ज करा पाएंगीं?
केएल शर्मा चल रहे हैं आगे
चुनाव आयोग के मुताबिक फिलहाल रेस में कांग्रेस उम्मीदवार केएल शर्मा आगे चल रहे हैं. केएल शर्मा को अभी तक की काउंटिंग में 1,22,767 वोट मिले हैं और स्मृति ईरानी को 85,127 वोट मिले हैं. बता दें कि स्मृति ईरानी ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को हरा कर अमेठी के गढ़ को कांग्रेस से छीन लिया था. लेकिन इस बार के रुझानों को देखते हुए फिलहाल स्मृति ईरानी के लिए अमेठी को जीतना चुनौती जैसा बन गया है. हालांकि सही मायनों में जीत-हार का पता तो मतगणना पूरी होने के बाद ही चल पाएगा.
अमेठी सीट पर रहा है कांग्रेस का प्रभुत्व
अमेठी लोकसभा सीट साल 1967 में अस्तित्व में आई थी. साल 1967-77 तक यह सीट कांग्रेस के हाथ में रही थी. उसके बाद वर्ष 1977-80 तक यहां जनता पार्टी जीती थी.1980-98 तक लगातार इस सीट पर कांग्रेस जीत दर्ज कराती रही है. साल 1998 में BJP ने पहली बार इस सीट पर खाता खोला था, 1999 से फिर से कांग्रेस ने यहां अपना कब्जा जमा लिया. साल 2014 के चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 4,08,651 वोट मिले थे, जबकि BJP उम्मीदवार स्मृति ईरानी 3,00,748 वोट लेकर दूसरे नंबर पर रही थीं. लेकिन 2019 में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस का प्रभुत्व तोड़ दिया और राहुल को हराकर अमेठी सीट से जीत दर्ज कराई.
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
11:58 AM IST