इस Drone Startup ने 10 AIIMS से की पार्टनरशिप, तेजी से हो सकेगी दवाओं की डिलीवरी
ड्रोन लॉजिस्टिक (Drone Logistics) सेवाएं देने वाले स्टार्टअप (Startup) टेकईगल (TechEagle) ने सोमवार को कहा कि उसने दवाओं की त्वरित आपूर्ति के लिए 10 एम्स अस्पतालों के साथ साझेदारी की है.
ड्रोन लॉजिस्टिक (Drone Logistics) सेवाएं देने वाले स्टार्टअप (Startup) टेकईगल (TechEagle) ने सोमवार को कहा कि उसने दवाओं की त्वरित आपूर्ति के लिए 10 एम्स अस्पतालों के साथ साझेदारी की है. कंपनी ने बयान में कहा कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों (AIIMS) और राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों (INI) के 10 अस्पतालों के साथ साझेदारी कर देशव्यापी प्रभाव स्थापित किया गया है.
तेजी से होगी दवाओं की डिलीवरी
इसके तहत टेकईगल इन अस्पतालों को ड्रोन सेवाओं के जरिये दवाओं की त्वरित आपूर्ति करेगी. हाल ही में टेकईगल ने एम्स राजकोट और एम्स मंगलागिरी के ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पांच किलोग्राम तक की चिकित्सकीय सामग्री ड्रोन के जरिये पहुंचाने का सफल परीक्षण किया था.
स्वास्थ्य संबधी चुनौतियों से निपटा जाएगा
टेकईगल के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विक्रम सिंह मीणा ने कहा, ‘‘हम एक ऐसा भविष्य देखते हैं जहां ड्रोन भारत की स्वास्थ्य देखभाल चुनौतियों को हल करने में अहम भूमिका निभाएंगे. देश के 10 एम्स एवं आईएनआई अस्पतालों को ड्रोन से दवाएं भेजना स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हमारी प्रतिबद्धता दर्शाता है.’’
4 घंटों का काम सिर्फ 34 मिनट में
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
टेकईगल ने पहले कहा था कि उसके ड्रोन ने केवल 34 मिनट में ही टीबी की जरूरी दवा उत्तराखंड के दूरस्थ स्थानों तक पहुंचाई थी. सड़क मार्ग से इतनी ही दूरी तय करने में चार घंटे से अधिक का समय लगता है.
03:39 PM IST