इस Drone लॉजिस्टिक्स Startup ने कैरिटास हॉस्पिटल के साथ की पार्टनरशिप, जानिए कंपनी देगी क्या सर्विस
ड्रोन लॉजिस्टिक्स कंपनी स्काई एयर मोबिलिटी ने आवश्यक चिकित्सकीय आपूर्ति और नैदानिक नमूने पहुंचाने के लिए कोट्टायम स्थित कैरिटास हॉस्पिटल एंड इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज के साथ साझेदारी की है.
ड्रोन लॉजिस्टिक्स कंपनी स्काई एयर मोबिलिटी ने आवश्यक चिकित्सकीय आपूर्ति और नैदानिक नमूने पहुंचाने के लिए कोट्टायम स्थित कैरिटास हॉस्पिटल एंड इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज के साथ साझेदारी की है.
स्काई एयर ने कहा, इस साझेदारी का उद्देश्य ऐसी आपूर्तियों के परिवहन में मानव रहित वाहन (ड्रोन) का लाभ उठाकर क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा की पहुंच और दक्षता को बढ़ाना है. इसमें कहा गया, इस कदम से डिलिवरी का समय घंटों से घटकर मात्र पांच से सात मिनट रह जाएगा, जिससे महत्वपूर्ण चिकित्सकीय आपूर्ति शीघ्रता व कुशलता से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेगी.
स्काई एयर मोबिलिटी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अंकित कुमार ने कहा, ‘‘कैरिटास हॉस्पिटल के साथ हमारी साझेदारी स्वास्थ्य सेवा में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग में एक महत्वपूर्ण कदम है. हवाई आपूर्ति श्रृंखला स्थापित कर हम न केवल डिलिवरी के समय को कम कर रहे हैं, बल्कि लागत और पर्यावरणीय प्रभाव को भी कम कर रहे हैं. यह पहल पूरे भारत में भविष्य के स्वास्थ्य सेवा लॉजिस्टिक्स समाधान के लिए एक मॉडल के रूप में कार्य करती है.’’
06:52 PM IST