Startup Odisha ने लॉन्च किया 100 करोड़ रुपये का खास Fund, स्टार्टअप और MSME को मिलेगा बढ़ावा
ओडिशा सरकार के MSME विभाग की पहल Startup Odisha ने 100 करोड़ रुपये का फंड ऑफ फंड Odisha Startup Growth Fund लॉन्च किया है. इस फंड की लॉन्चिंग Small Industries Development Bank of India (SIDBI) के साथ मिलकर की गई है.
ओडिशा सरकार के MSME विभाग की पहल Startup Odisha ने 100 करोड़ रुपये का फंड ऑफ फंड Odisha Startup Growth Fund लॉन्च किया है. इस फंड की लॉन्चिंग Small Industries Development Bank of India (SIDBI) के साथ मिलकर की गई है. सरकार की तरफ से जारी बयान के मुताबिक जब 100 करोड़ रुपये का यह कॉर्पस खत्म हो जाएगा, तो राज्य सरकार की तरफ से इस फंड में और पैसे डाल दिए जाएंगे. इस फंड के जरिए तमाम स्टार्टअप को लॉन्ग टर्म सपोर्ट मिलेगा.
Odisha Startup Growth Fund के लिए SIDBI फंड मैनेजर की तरह काम करेगा. SIDBI ही इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी बनाएगा और इस फंड के पोर्टफोलियो को मैनेज करेगा. इस फंड के तहत अगले 5 सालों में ओडिशा के स्टार्टअप्स में निवेश किया जाएगा. एक बयान के मुताबिक यह कोलेबोरेशन MSME सेक्टर की ग्रोथ में मददगार साबित होगा. बता दें कि भारत की जीडीपी में 33 फीसदी योगदान और करीब 12 करोड़ नौकरियां इसी सेक्टर की वजह से आती हैं.
IAS डेवलपमेंट कमिश्नर और एडीशनल चीफ सेक्रेटरी अनु गर्ग ने कहा कि ओडिशा स्टार्टअप ग्रोथ फंड की शुरुआत इसलिए की गई है, ताकि ओडिशा को आंत्रप्रेन्योर्स के लिए प्राथमिकता देने वाला डेस्टिनेशन बनाया जा सके. ओडिशआ तेजी से आगे बढ़ रहा है और ओडिशा सरकार ऐसी पहल को बढ़ावा दे रही है, जो यहां के नागरिकों को आगे बढ़ने का मौका देती हैं. हम साथ मिलकर इनोवेशन को बढ़ाने, स्टार्टअप को ग्रो करने और MSME ईकोसिस्टम को मजबूत बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. ओडिशा की ग्रोथ स्टोरी में ओडिशा स्टार्टअप एक अहम रोल अदा कर रहा है.
क्या है Odisha Startup Growth Fund?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Odisha Startup Growth Fund (OSGF) एक तरह का फंड ऑफ फंड व्हीकल है, जिसे स्टार्टअप्स में निवेश करने के लिए डिजाइन किया गया है. इस फंड की मदद से स्टार्टअप और एमएसएमई ईकोसिस्टम को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. ओडिशा में अभफी 1700 से भी अधिक स्टार्टअप हैं, जिनमें 600 से भी ज्यादा महिला आंत्रप्रेन्योर हैं. इस ईकोसिस्टम को 15 नोडल एजेंसी, 27 इनक्युबेटर्स और एक सेंट्रलाइज्ड इनक्युबेटर ‘O-Hub’ का सपोर्ट मिला हुआ है.
10:25 AM IST