Startup Franchise: शुरू करें चाय का बिजनेस, हर महीने कमाएं ₹1 लाख तक, ऐसे लें 'चाय सुट्टा बार' की फ्रेंचाइजी
अगर आप चाय के बिजनेस से मोटी कमाई करना चाहते हैं तो आइए जानते हैं चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी से जुड़ी हर जानकारी. इसकी फ्रेंचाइजी लेकर आप 1 से डेढ़ लाख रुपये तक हर महीने कमा सकते हैं. कंपनी के कुछ स्टोर तो ऐसे हैं जो हर महीने 2-3 लाख रुपये तक कमा रहे हैं.
जब कभी बात अपना बिजनेस (Business) शुरू करने की आती है तो आपके सामने दो रास्ते होते हैं. या तो आप खुद ही किसी आइडिया के साथ बिजनेस शुरू करें या फिर पहले से चल रहे किसी बिजनेस की फ्रेंचाइजी ले लें, बशर्ते वह कंपनी फ्रेंचाइजी (Franchise) देती हो. पिछले कुछ सालों में चाय के बिजनेस में कई बड़े नाम सामने आए हैं. ऐसे में अगर आप कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो आप चाय का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं. अगर आप फ्रेंचाइजी लेकर चाय का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो चाय सुट्टा बार (Chai Sutta Bar Franchise) आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
मुनाफे वाली बूटस्ट्रैप्ड कंपनी
दरअसल, यह बिजनेस तेजी से बड़ा तो हो ही रहा है, साथ ही मुनाफे का भी ध्यान रख रहा है. स्टार्टअप की दुनिया में हर कोई नितिन कामत को आदर्श मानता है, क्योंकि उन्होंने बिना किसी से इन्वेस्टमेंट लिए मुनाफे के साथ बिजनेस चलाया. चाय सुट्टा बार के फाउंडर्स अनुभव दुबे और आनंद नायक भी काफी हद तक ऐसे ही हैं. उनका बिजनेस भी लगातार मुनाफे में रहता है और अभी तक बूटस्ट्रैप्ड है. तो अगर आप चाय के बिजनेस से मोटी कमाई करना चाहते हैं तो आइए जानते हैं चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी से जुड़ी हर जानकारी.
कहां से और कैसे मिलेगी फ्रेंचाइजी?
चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आप कंपनी की वेबसाइट chaisuttabarindia .com पर जाकर फ्रेंचाइजी अप्लाई कर सकते हैं. या फिर आप कंपनी के ऑफिशियल नंबर 6262300031 पर कॉल कर के भी फ्रेंचाइजी के बारे में बात कर सकते हैं. ध्यान रहे कि कई फ्रॉड वेबसाइट भी चल रही हैं जो चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी देने का दावा करती हैं. ऐसे में कंपनी के आधिकारिक संपर्क के अलावा कहीं और से फ्रेंचाइजी लेने की गलती ना करें.
क्यों लें चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
चाय सुट्टा बार की अभी तक 550 से भी अधिक फ्रेंचाइजी हो चुकी हैं. कंपनी की ब्रांड इमेज अच्छी बनी हुई है, जिसके चलते पैसे डूबने का खतरा बहुत कम है. कंपनी दावा करहती है कि कोरोना काल में भी उसका कोई आउटलेट बंद नहीं हुआ, जो दिखाता है कि बिजनेस मॉडल मजबूत है. साथ ही कम पैसों में अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है. कंपनी का कहना है कि वह अपने हर फ्रेंचाइजी पर द्यान देती है, ताकि वह अच्छे से चलें, जिसके लिए हर तरह का सपोर्ट भी दिया जाता है.
फ्रेंचाइजी लेने का बाद क्या?
बहुत सारे लोगों के मन में एक बड़ा सवाल ये उठता है कि फ्रेंचाइजी तो ले लेंगे, लेकिन उसके बाद क्या होगा? कच्चे माल से लेकर तमाम तरह के सपोर्ट के लिए क्या करना होगा. चाय सुट्टा बार के अनुसार इस बिजनेस के लिए जिस भी कच्चे माल की जरूरत होती है, वह खुद कंपनी ही अपने फ्रेंचाइजी पार्टनर्स को मुहैया कराती है. साथ ही ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन तक पूरा मार्केटिंग सपोर्ट भी देती है. इतना ही नहीं, चाय परोसने के लिए इस्तेमाल होने वाले कुल्हड़ से लेकर चायपत्ती समेत तमाम चीजें कंपनी की तरफ से मुहैया कराई जाती है. कंपनी की ओर से फ्रेंचाइज पार्टनर्स को लाइफटाइम सपोर्ट मिलता है.
फ्रेंचाइजी पाने की क्या है योग्यता?
चाय सुट्टा बार का कहना है कि इसकी फ्रेंचाइजी लेने के लिए कोई बड़ी योग्यता नहीं चाहिए, लेकिन जो भी फ्रेंचाइजी लेना चाहता है, उसमें काम करने की लगन होनी चाहिए. व्यक्ति को काम करने का इच्छुक होना जरूरी है, ताकि वह फ्रेंचाइजी का ख्याल अपने बच्चे की तरह रखे. साथ ही यह भी जरूरी है कि यह उनका प्राइमरी बिजनेस रहे, जिससे वह अच्छी कमाई कर सके. चाय सुट्टा बार दिव्यांग लोगों की भी काफी मदद करता है. ऐसे में कंपनी फ्रेंचाइजी देने के लिए कोई ऐसा शख्स ढूंढती है, जो सिर्फ अपने बारे में ना सोचता हो, बल्कि समाज के बारे में भी सोचता हो.
अब सबसे बड़ा सवाल, खर्चा कितना और कमाई कितनी?
चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी फीस 6 लाख रुपये+टैक्स रहती है. भले ही आप टीयर 1 शहर में हों या फिर टीयर 2 शहर में, आपके लिए फ्रेंचाइजी फीस यही रहेगी. हालांकि, अलग-अलग जगह के हिसाब से आपकी सेटअप की लागत बदल सकती है, क्योंकि अलग-अलग जगह पर रेंट और इंटीरियर की लागत अलग-अलग हो सकती है.
कंपनी दो तरह के मॉडल के तहत काम करती है. पहला है FOFO मॉडल यानी फ्रेंचाइजी ओन्ड फ्रेंचाइजी ऑपरेटेड. इसके तहत किसी को फ्रेंचाइजी दी जाती है. वहीं दूसरा है COCO मॉडल यानी कंपनी ओन्ड कंपनी ऑपरेटेड. इसके तहत कंपनी खुद ही अपने स्टोर खोलती है.
अगर सारा कुछ मिलाकर औसत लागत की बात करें तो यह 18-20 लाख रुपये हो सकती है, जिसमें फ्रेंचाइजी फीस भी शामिल है. कंपनी का दावा है कि इसकी फ्रेंचाइजी लेकर आप 1 से डेढ़ लाख रुपये तक हर महीने कमा सकते हैं. कंपनी के कुछ स्टोर तो ऐसे हैं जो हर महीने 2-3 लाख रुपये तक कमा रहे हैं.
04:49 PM IST