हर Startup को इस्तेमाल करने चाहिए ये मुफ्त के 5 AI टूल, बिना पैसे खर्च किए होगा आपका काम
अगर आप स्टार्टअप (Startup) शुरू करने की सोच रहे हैं या फिर शुरुआती दौर में हैं, तो कुछ फ्री टूल्स जरूर इस्तेमाल करें और पैसे बचाएं.
अपना बिजनेस (Business) तो हर कोई शुरू करना चाहता है, लेकिन बहुत सारे ऐसा काम होते हैं, जिन पर शुरुआत में ही पैसे खर्च करना अच्छा नहीं लगता. इन कामों में आपके प्रोडक्ट का फोटोशूट करने, आपकी कंपनी की वेबसाइट बनाने और उस पर तमाम जानकारियां डालने, प्रोडक्ट की तस्वीरों में क्रिएटिविटी करने जैसे तमाम काम शामिल हैं. अगर आप भी इन सब के बारे में सोचकर ही बिजनेस शुरू करने से पहले डर जाते हैं, तो एआई के इस जमाने में आपको इनसे डरने की जरूरत नहीं है. अगर आप स्टार्टअप (Startup) शुरू करने की सोच रहे हैं या फिर शुरुआती दौर में हैं, तो कुछ फ्री टूल्स जरूर इस्तेमाल करें और पैसे बचाएं.
1- ChatGPT
अगर आप चैटजीपीटी का सही से इस्तेमाल करें तो अपने बिजनेस से जुड़े कई काम आसानी से कर सकते हैं. अगर आप अपनी कंपनी की वेबसाइट बना रहे हैं और समझ नहीं पा रहे कि नियम-शर्तों, शिपमेंट पॉलिसी, रिटर्न पॉलिसी, कंपनी के बारे में, संपर्क समेत तमाम पेज पर लिखा जाने वाला कंटेंट कैसे लिखें, तो चैटजीपीटी आपकी मदद करेगा. आपको सिर्फ जरूरी जानकारियां चैटजीपीटी पर लिखनी होंगी और वह आपके लिए सही तरीके से पूरा कंटेंट लिख देगा. अगर आपको कोई बिजनेस ईमेल लिखने में दिक्कत हो रही है तो आप वह भी चैटजीपीटी से लिखवा सकते हैं. हालांकि, आपको फाइनल कंटेंट को एक बार अच्छे से पढ़ना होगा, क्योंकि चैटजीपीटी छोटी-मोटी गलती भी कर सकता है.
2- Canva
अगर आप अपने प्रोडक्ट्स का फोटोशूट करते हैं, तो उस पर कुछ क्रिएटिविटी की जरूरत भी होती है. अगर आपको फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की जानकारी नहीं है तो आप इसके लिए Canva का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके जरिए आप अपने प्रोडक्ट की तस्वीरों को बेहतर बना सकते हैं. इस पर आपको बहुत सारे टेंपलेट भी मिलते हैं, जिनके तरह आप सोशल मीडिया, वेबसाइट बैनर, बिजनेस कार्ड और बिजनेस प्रजेंटेशन तक आसानी से बना सकते हैं. यहां तक कि आप इसकी मदद से तस्वीरों से वीडियो बना सकते हैं या कई वीडियो जोड़कर एक बड़ा वीडियो बना सकते हैं.
3- Grammarly
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कहते हैं अगर पहली नजर में इंप्रेशन खराब हो जाए तो उसका बुरा असर पड़ता है. मान लीजिए आप किसी फाउंडर या इन्वेस्टर को कोई ईमेल भेज रहे हैं और उसमें स्पेलिंग की कोई गलती हो गई तो क्या होगा? भले ही ऐसी गलतियां होना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन इससे गलत इंप्रेशन जाता है. ऐसे में हो सकता है कि आपको मिलने वाली कोई डील ही रुक जाए. ऐसे में आप Grammarly का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आप जो लिखेंगे, उसमें गलतियां नहीं होंगी.
4- Background Remover
अगर आप Canva से फोटो बनाते हैं तो वहां पर बैकग्राउंड रिमूव करना मुश्किल होता है. अगर आप उसकी पेड सर्विस लेते हैं, तब आप बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं. ऐसे में आप remove bg का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो चुटकी में आपके फोटो की बैकग्राउंट को हटा देगा और आप बेहतर फोटो बना सकेंगे. हालांकि, अगर आप बहुत ही तगड़ी क्वालिटी की फोटो चाहते हैं तो आपको इसका पेड वर्जन लेना होगा. वैसे स्टार्टअप के शुरुआती दौर में आप थोड़ी कम क्वालिटी वाली तस्वीर से भी काम चला सकते हैं.
5- Pixlr
अगर आपको अपने किसी प्रोडक्ट की तस्वीर में कोई खास एडिटिंग करनी है, लेकिन आप एडॉब फोटोशॉट जैसे महंगे सॉफ्टवेयर अफॉर्ड नहीं कर सकते, जो आप Pixlr का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे इस्तेमाल करते वक्त आपको काफी हद तक फोटोशॉप वाला ही अहसास मिलेगा. इसमें भी कुछ फीचर मुफ्त होते हैं और कुछ के पैसे लगते हैं.
04:10 PM IST