Shark Tank India ने लिखा #AshneerGrover, फैन ने शेयर की फोटो, अश्नीर ग्रोवर ने किया री-पोस्ट
शार्क टैंक इंडिया का तीसरा सीजन (Shark Tank India-3) इन दिनों चल रहा है. इसी बीच सोमवार को अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने एक ट्वीट को री-पोस्ट किया है, जिसमें शार्क टैंक ने अश्नीर ग्रोवर के नाम का हैशटैग #AshneerGrover इस्तेमाल किया है.
शार्क टैंक इंडिया का तीसरा सीजन (Shark Tank India-3) इन दिनों चल रहा है. इसी बीच सोमवार को अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने एक ट्वीट को री-पोस्ट किया है, जिसमें शार्क टैंक ने अश्नीर ग्रोवर के नाम का हैशटैग #AshneerGrover इस्तेमाल किया है. बता दें कि शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन में अश्नीर ग्रोवर भी एक शार्क की भूमिका में थे, लेकिन उसके बाद ना तो दूसरे और ना ही तीसरे सीजन में उन्हें लिया गया है. बता दें कि इसमें
शार्क टैंक में अश्नीर ग्रोवर के ना होने से उनके फैन काफी नाराज हैं और अक्सर ही वह सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ लिखते हैं. इसी बीच उनके एक फैन ने यूट्यूब वीडियो का एक स्क्रीन शॉट शेयर किया है, जिसमें अश्नीर ग्रोवर का नाम हैशटैग देते हुए इस्तेमाल किया गया है. यूजर ने ट्विटर पर लिखा है- 'शार्क टैंक अश्नीर ग्रोवर का नाम व्यूज़ पाने के लिए इस्तेमाल कर रहा है.'
#SharkTank using @Ashneer_Grover name's for getting views#Doglapan 😂 #sharktankindia pic.twitter.com/0CGNPdCvbM
— Nawaz (@nawazzzzzzzzz) January 28, 2024
शार्क टैंक इंडिया में अश्नीर ग्रोवर की पहचान उनके तीखे सवाल-जवाब की वजह से हुई. वहीं, एक फाउंडर से बात करते हुए उन्होंने 'दोगलापन' शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद वह काफी फेमस हो गए. यहां तक कि उन्होंने इसी नाम से अपनी एक किताब भी लिखी है. उन्हें पुरानी कंपनी भारतपे से अनबन होने की वजह से जजों के पैनल से हटाए जाने की खबर आ रही थी.
क्या होता है शार्क टैंक इंडिया में?
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
इस कार्यक्रम में देशभर के बहुत सारे स्टार्टअप अपना यूनीक आइडिया लेकर आते हैं. वह अपने आइडिया को जज यानी शार्क्स के सामने रखते हैं. इसके बाद वह अपने स्टार्टअप का कुछ हिस्सा बेचने की पेशकश करते हैं. अगर किसी जज को आइडिया अच्छा लगता है तो वह उनके स्टार्टअप में एक छोटी हिस्सेदारी लेकर उसमें निवेश कर देते हैं. इस कार्यक्रम से ना सिर्फ इन जज को तगड़ी कमाई कराने वाले स्टार्टअप मिलते हैं, बल्कि उनकी खुद की भी खूब पब्लिसिटी होती है. जो स्टार्टअप अपना आइडिया पिच करते हैं, उनकी भी खूब पब्लिसिटी होती है. देखा जाए तो इस मंच से देश के कई ऐसे स्टार्टअप को बड़ी पहचान मिली है, जिन्हें इस शो के आने से पहले कोई नहीं जानता था.
04:06 PM IST