इस Startup ने जुटाए ₹250 करोड़, Funding के पैसों से बनाया जा रहा है खास फ्यूचर प्लान, जानिए डीटेल्स
ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर (EV Charging Infrastructure) मुहैया कराने वाले स्टार्टअप Relux Electric ने हाल ही में करीब 250 करोड़ रुपये की फंडिंग (Startup Funding) उठाई है.
ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर (EV Charging Infrastructure) मुहैया कराने वाले स्टार्टअप Relux Electric ने हाल ही में करीब 250 करोड़ रुपये की फंडिंग (Startup Funding) उठाई है. ये फंडिंग प्राइवेट रीयल एस्टेट (Real Estate) के एक ग्रुप और इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टर्स से उठाई गई है. इस फंडिंग से कंपनी साउथ इंडिया में अपने हाइपर चार्जिंग स्टेशन के नेटवर्क को बढ़ाएगी.
इन पैसों का इस्तेमाल अगले 8 महीनों में करीब 20 नए हाइपर चार्जिंग स्टेशन शुरू करने में किया जाएगा. मौजूदा वक्त में यह कंपनी पूरे साउथ इंडिया में 100 से भी अधिक चार्जिंग स्टेशन चला रही है. ये स्टेशन हाइवे और शहरों के प्राइम लोकेशन पर मौजूद हैं, जो अभी सिर्फ प्राइवेट व्हीकल्स को अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ Dr. Karthikeyan Santharam ने कहा कि उनके स्टार्टअप ने NH44, NH45 और NH556 जैसे व्यस्त हाईवे के पास भी जमीनें खरीदने की पूरी प्लानिंग कर ली है. हर चार्जिंग स्टेशन 1 से 1.5 एकड़ में लगाया जाएगा. कंपनी हर स्टेशन की कैपेसिटी कम से कम 1 मेगावॉट तो रखना ही चाहती है. हर चार्जिंग स्टेशन में कम से कम 10 छोटी कारें, 10 बड़ी कारें, 2 बस और एक ट्रक एक साथ चार्ज हो सकेंगे.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
इतना ही नहीं, हर चार्जिंग स्टेशन पर खाने-पीने की सुविधाओं से लेकर शॉपिंग सेंटर तक उपलब्ध होंगे. इन स्टेशन पर तीन पहिया गाड़ी महज 10 मिनट में चार्ज हो सकेंगे और चार पहिया वाहन महज 18 मिनट में चार्ज हो सकेंगे.
04:01 PM IST