पीयूष गोयल ने किया Startup Mahakumbh का ऐलान, जानिए कब और कहां लगेगा ये स्टार्टअप्स का मेला
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने 3 दिन के एक स्टार्टअप महाकुंभ (Startup Mahakumbh) का ऐलान किया है. यह महाकुंभ 18 मार्च से भारत मंडपम में शुरू होगा. ऐसा नहीं है कि पहली बार उन्होंने इसका जिक्र किया है.
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने 3 दिन के एक स्टार्टअप महाकुंभ (Startup Mahakumbh) का ऐलान किया है. यह महाकुंभ 18 मार्च से भारत मंडपम में शुरू होगा. ऐसा नहीं है कि पहली बार उन्होंने इसका जिक्र किया है. नेशनल स्टार्टअप डे (National Startup Day) के दिन भी उन्होंने इसका जिक्र किया था. हालांकि, उस वक्त उन्होंने सिर्फ इतना कहा था कि मार्च के महीने में स्टार्टअप महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा, लेकिन तारीख नहीं बताई थी.
स्टार्टअप्स का सबसे बड़ा मेला
पीयूष गोयल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह स्टार्टअप्स का सबसे बड़ा मेला होगा, जिसमें यूनिकॉर्न और सूनीकॉर्न भी होंगे. सभी एक छत के नीचे आकर भारत की कहानी बयां करेंगे. यह स्टार्टअप हमारे युवा, टैलेंट, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के बारे में सबको बताएगा.
दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप ईकोसिस्टम
भारत अभी दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप ईकोसिस्टम है. पीयूष गोयल ने कहा कि चलो ये दुनिया को दिखाते हैं. स्टार्टअप इंडिया की वेबसाइट के अनुसार अभी तक करीब 1.17 लाख स्टार्टअप्स को डीपीआईआईटी से रिकॉग्निशन मिल चुका है.
सरकार कर रही स्टार्टअप्स की मदद
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारत सरकार की तरफ से स्टार्टअप्स को प्रमोट करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. सरकार ना सिर्फ ईज ऑफ डूइंग की दिशा में काम कर रही है, बल्कि डीपीआईआईटी रिकॉग्नाइज्ड स्टार्टअप्स को टैक्स छूट समेत और भी कई सुविधाएं मिलती हैं. सरकार की तरफ से मिलने वाली इन मदद से स्टार्टअप्स को आगे बढ़ने में मदद मिलती है.
2047 तक विकसित देश बन सकता है भारत
पीयूष गोयल पहले भी कह चुके हैं कि स्टार्टअप 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में भारत की यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने मेडटेक, फिनटेक, एग्रोटेक से लेकर विमानन क्षेत्र, ड्रोन और सिमुलेटर तक विभिन्न क्षेत्रों पर प्रकाश डाला जिनमें स्टार्टअप महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. उन्होंने पर्यटन को एक ऐसी क्षमता वाले क्षेत्र के रूप में पहचाना जिसका दोहन नहीं हुआ है और स्टार्टअप को स्थायी पर्यटन के आसपास विचारों का पता लगाने के लिए प्रोत्साहित किया.
04:44 PM IST