Goa के मुख्यमंत्री ने Startups को लेकर कही बड़ी बात, आईटी मिनिस्टर भी कर चुके हैं इस पर कमेंट
गोवा के मुख्य मंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को कहा कि गोवा सरकार की प्राथमिकता तेजी से बढ़ रहे स्टार्टअप ईकोसिस्टम को मदद मुहैया कराना है.
गोवा के मुख्य मंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को कहा कि गोवा सरकार की प्राथमिकता तेजी से बढ़ रहे स्टार्टअप ईकोसिस्टम को मदद मुहैया कराना है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य इन स्टार्टअप की मदद करते हुए उनके आइडिया को तगड़ी ग्रोथ वाले स्टार्टअप्स में बदलना है और साथ ही उनके लिए फंडिंग जुटाने की कोशिश करना भी है.
Goa Innovation and Startup Times इवेंट में युवाओं और आंत्रप्रेन्योर्स को संबोधित करते हुए प्रमोद सावंत ने कहा कि राज्य सरकार इंडस्ट्रीज, टूरिज्म और सस्टेनेबिलिटी से जुड़ी अपनी ताकत पर फोकस करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि स्टार्टअप्स को बढ़ाना देने के लिए केंद्र सरकार की बहुत सारी स्कीमों की भी मदद ली जाएगी.
आईटी मिनिस्टर भी चाहते हैं स्टार्टअप्स को बढ़ावा देना
हाल ही में गोवा (Goa) सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा था कि राज्य स्टार्टअप (Startup) शुरू करने के लिए अनुकूल स्थान बनने की ओर अग्रसर है और राज्य सरकार स्टार्टअप को सहायता प्रदान करने के लिए कई पहल शुरू करेगी. गोवा के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रोहन खुंटे ने तीन दिवसीय ‘टेक मीडिया स्टार्टअप 2023’ कार्यक्रम के बृहस्पतिवार को समापन समारोह में कहा कि सरकार का उद्देश्य स्टार्टअप के लिए राज्य को एशिया में एक प्रमुख स्थल के रूप में स्थापित करना है.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
रोहन खुंटे ने कहा, ‘‘गोवा अपनी जीवंत भावना के साथ स्टार्टअप शुरू करने के लिए एक अनुकूल स्थान बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. हम व्यापार वृद्धि को और अधिक गति देने तथा स्टार्टअप को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए आगामी महीनों में कई पहल शुरू करेंगे.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नेतृत्व में गोवा को स्टार्टअप के लिए एशिया के एक प्रमुख स्थल के रूप में स्थापित करने का लक्ष्य है... राज्य की प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक विरासत और उद्यमशीलता की तेजी से बढ़ती भावना का अनूठा मेल स्टार्टअप और सूचना प्रौद्योगिकी के मेल के लिए मंच तैयार करता है.’’
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार छात्रों के लिए उद्योग जगत के अनुभव के महत्व को ध्यान में रखते हुए विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख दिग्गजों के साथ रणनीतिक साझेदारी कर रही है ताकि शिक्षा एवं उद्योग जगत के बीच एक पुल स्थापित किया जा सके. उन्होंने कहा, ‘‘यह सहयोगात्मक प्रयास प्रशिक्षण और रोजगार की सुविधा प्रदान करेगा. इससे हमारे छात्रों को भावी चुनौतियों से निपटने के लिए आवश्यक व्यावहारिक अनुभव मिलेगा.’’
03:58 PM IST