'नये भारत की आधुनिक खादी' खादी ग्रामोद्योग ने साइन किए 3 खास MoUs, अब टीवी पर एंकर दिखेंगे खादी में
MSME मंत्रालय के तहत आने वाले खादी ग्रामोद्योग (KVIC) ने 'नये भारत की आधुनिक खादी' की आधारशिला रखी है. इस दौरान वहां KVIC के अध्यक्ष मनोज गोयल भी मौजूद थे, जिनकी उपस्थिति में दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में तीन अहम समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर हुए.
MSME मंत्रालय के तहत आने वाले खादी ग्रामोद्योग (KVIC) ने 'नये भारत की आधुनिक खादी' की आधारशिला रखी है. इस दौरान वहां KVIC के अध्यक्ष मनोज गोयल भी मौजूद थे, जिनकी उपस्थिति में दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में तीन अहम समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर हुए. खादी ग्रामोद्योग की तरफ से जारी किए गए बयान के मुताबिक इन पार्टनरशिप से खादी ग्रामोद्योग को आधुनिक बनाने और इसके प्रोडक्ट्स की युवाओं में लोकप्रियता बढ़ाने में मदद मिलेगी. खादी ग्रामोद्योग के चेयरमैन मनोज कुमार ने इस मौके पर पीएम के एंप्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम के लाभार्थियों को डकरीब 150 करोड़ रुपये की सब्सिडी का भी वितरण किया. आइए जानते हैं इस कार्यक्रम के तहत कौन से 3 एमओयू साइन हुए.
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में आजादी के अमृतकाल में #KVIC ने रखी ‘नये भारत की आधुनिक खादी’ की आधारशिला। KVIC के माननीय अध्यक्ष श्री @ManojGoelBJP जी की उपस्थिति में दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में तीन महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों पर हुए हस्ताक्षर। #Khadi… pic.twitter.com/TOcu5OmB6C
— Khadi India (@kvicindia) September 18, 2023
इस कार्यक्रम में प्रसार भारती के साथ एक एमओयू साइन हुआ है, जिसके तहत जल्द ही डीडी न्यूज और डीडी इंटरनेशनल चैनलों के एंकर खादी के कपड़ों में नजर आएंगे. मनोज कुमार ने कहा कि पीएम मोदी की लीडरशिप में खादी को आत्मनिर्भर भारत में एक अलग पहचान मिली है. उन्होंने कहा कि प्रसार भारती की मदद से खादी को काफी आगे ले जाया जा सकेगा.
Glimpses from signing of MoU between #KVIC and @prasarbharati. Anchors on @DDNewslive and DD International Channel will now be seen wearing #Khadi clothes.
— Khadi India (@kvicindia) September 18, 2023
Enhancement and empowerment are significant in every area for the complete accomplishment of #NewIndia’s age-old rich… pic.twitter.com/H97j0BdKfn
इसके अलावा दूसरा एमओयू एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड के साथ साइन हुआ है. इसके तहत खादी ग्रामोद्योग से जुड़े हर तरफ से इंफ्रास्ट्रक्चर का को बनाने का कॉन्ट्रैक्ट एनबीसीसी को ही मिलेगा.
Under the influential leadership of Hon’ble #ChairmanKVIC, Shri @ManojGoelBJP Ji, #KVIC signed an MoU with @DigitalIndiaCrp to ensure flawless management of official websites and on-site campaigns.#KhadiIndia#NewIndia#DigitalIndia#MoU pic.twitter.com/2p8VJURs3h
— Khadi India (@kvicindia) September 18, 2023
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
इतना ही नहीं, तेजी से बदलती तकनीक के इस दौर में टेक्नोलॉजी के साथ बने रहने के लिए खादी ग्राद्योग ने डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन (Digital India Corporation) के साथ भी एक एमओयू साइन किया है.
प्रसार भारती की मदद से खादी को युवाओं के बीच लोकप्रिय करने में मदद मिलेगी. खादी ग्रामोद्योग के चेयरमैन ने एक डैशबोर्ड और एक ATR Portal का भी अनावरण किया, जिसे कमीशन की तमाम स्कीम की एफिशिंट मॉनिटरिंग के लिए शुरू किया गया है. साथ ही इससे उन एक्शन का भी रिकॉर्ड रखा जा सकेगा, जो कमीशन की तरफ से लागू किए जाएंगे.
मनोज कुमार ने कहा कि यह पहल बेरोजगारी से लड़ाई में खादी को एक अहम टूल में बदल सकती है. उन्होंने बताया कि पिछले वित्त वर्ष में खादी ग्राद्योग के प्रोडक्ट्स की सेल्स 1.34 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक की हो चुकी है. वहीं इसके चलते करीब 9.54 लाख नई नौकरियां भी पैदा हुई हैं.
01:08 PM IST