Khadi Sales: गांधी जयंती पर खादी की खरीददारी को लेकर टूटे सारे रिकॉर्ड, पीएम मोदी ने ट्वीट करके कही 'मन की बात'
दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित खादी भवन में इस साल गांधी जयंती के मौके पर खादी की जमकर सेल हुई. इस साल खादी की बिक्री का ये आंकड़ा 1.52 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है.
2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर इस साल खादी की बिक्री ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. देश की राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित खादी भवन में इस साल गांधी जयंती के मौके पर खादी की जमकर सेल हुई. इस साल खादी की बिक्री का ये आंकड़ा 1.52 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. इस पर खुशी जाहिर करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया है और देश के लोगों से अपने 'मन की बात' कही है.
दरअसल खादी की बिक्री के मामले में बने इस नए रिकॉर्ड के बाद Khadi India की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर किया गया था, जिसमें दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित 'खादी भवन' में एक दिन में रिकॉर्ड 1.52 करोड़ रुपए की बिक्री की बात कही गई थी. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस पोस्ट को री-ट्वीट करते हुए देश के लोगों से अपने 'मन की बात' बात कही है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा- ' देशभर के हमारे परिवारजनों ने खादी की खरीदारी का जो नया रिकॉर्ड बनाया है, उससे पता चलता है कि यह किस प्रकार जनभावना का एक सशक्त प्रतीक बन गई है. मुझे विश्वास है कि खादी के प्रति यह लगाव नित-नए रिकॉर्ड बनाता रहेगा, जिससे आत्मनिर्भर भारत के विजन को नया बल मिलेगा.'
देशभर के हमारे परिवारजनों ने खादी की खरीदारी का जो नया रिकॉर्ड बनाया है, उससे पता चलता है कि यह किस प्रकार जनभावना का एक सशक्त प्रतीक बन गई है। मुझे विश्वास है कि खादी के प्रति यह लगाव नित-नए रिकॉर्ड बनाता रहेगा, जिससे आत्मनिर्भर भारत के विजन को नया बल मिलेगा।… https://t.co/bxwIBQKgcf
— Narendra Modi (@narendramodi) October 5, 2023
Khadi India ने किया था ये ट्वीट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खादी की बिक्री को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट में Khadi India की ओर से लिखा गया- 'लोकल के लिए वोकल हुए भारतवासी, घर-घर से खादी को मिल रहा प्यार… पूज्य बापू की विरासत खादी के संरक्षक और ‘नये भारत की आधुनिक खादी’ के शिल्पकार माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 सितंबर को 'मन की बात' कार्यक्रम में लोगों से 'गांधी जयंती' पर खादी खरीदने की अपील की थी. परिणामस्वरूप, खादी के इतिहास में पहली बार दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित 'खादी भवन' में एक दिन में रिकॉर्ड 1.52 करोड़ रूपए की बिक्री हुई है.'
ये है तीन साल की बिक्री का आंकड़ा
गांधी जयंती के दिन की बिक्री के पिछले तीन साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो हर साल बिक्री 1 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गई है. लेकिन यह पहली बार है कि बिक्री का आंकड़ा बढ़कर 1.5 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. वित्त वर्ष 2021-22 में खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री 1.01 करोड़ रुपए थी और वर्ष 2022-23 में यह बढ़कर 1.34 करोड़ रुपए हो गई. इस साल ये सेल और भी ज्यादा बढ़ गई और आंकड़ा 1.5 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:58 AM IST