अर्धसैनिक बल अब इस ब्रांड के तेल का चखेंगे स्वाद, 458 क्विंटल कच्ची घानी सरसों तेल के लिए ₹2.71 करोड़ में हुई डील
Mustard Oil: बता दें कि KVIC ने हाल ही में सीएपीएफ कैंटीनों को शहद, अचार, खाद्य तेल, अगरबत्ती, पापड़, आंवला कैंडी और सूती तौलिये आदि जैसे उत्पादों की आपूर्ति की है.
असम राइफल्स खरीदेगी खादी सरसों तेल. (File Photo)
असम राइफल्स खरीदेगी खादी सरसों तेल. (File Photo)
Khadi Mustard Oil: अर्धसैनिक बल (Paramilitary forces) अब खादी सरसों के तेल का स्वाद चखेंगे. केवीआईसी और असम राइफल्स के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर. खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने सरसों के तेल (Mustard Oil) की सप्लाई के लिए असम राइफल्स (Assam Rifles) के साथ हाथ मिलाते हुए भारत को 'आत्मनिर्भर' बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है. KVIC और Assam Rifles ने इस आशय के MoU पर हस्ताक्षर किए. बता दें कि KVIC ने हाल ही में सीएपीएफ कैंटीनों को शहद, अचार, खाद्य तेल, अगरबत्ती, पापड़, आंवला कैंडी और सूती तौलिये आदि जैसे उत्पादों की आपूर्ति की है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा शुरू किए गए 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' (Aatmanirbhar Bharat Abhiyan) के समर्थन में स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अर्धसैनिक बलों को दिये निर्देशों के अनुरूप यह पहल की गई है. अमित शाह ने पूरे भारत में सीएपीएफ कैंटीनों (CAPF canteens) पर केवल 'स्वदेशी' उत्पादों की बिक्री को भी अनिवार्य किया था.
ये भी पढ़ें- इस फल की खेती करने वालों पर होगी पैसों की बारिश, एक बार खर्च कर 25 साल तक बैठकर कमाएं
458 क्विंटल कच्ची घानी सरसों तेल की होगी खरीद
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
असम राइफल्स (Assam Rifles) जल्द ही लगभग 2.71 करोड़ रुपये मूल्य के 458 क्विंटल हाई क्वालिटी वाले कच्ची घानी सरसों के तेल (kachhi ghani mustard oil) की सप्लाई करने का ऑर्डर देगी. केवीआईसी (KVIC) द्वारा इस ऑर्डर पर तेल की आपूर्ति 2022-23 के दौरान की जाएगी.
कोल्हू वाले सरसों के तेल को BIS स्पेशिफिकेशनं नंबर IS: 10325-2000 के अनुरूप 15 किलोग्राम वर्ग के ISI मार्क टिन और पूरे भारत में लागू BIS/FSSAI नॉर्म्स के अनुसार 01 लीटर पैट बोतल में पैक किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- सुपरहिट है ये सरकारी स्कीम, 25 साल तक जीरो आएगा बिजली का बिल, ₹8.28 लाख की होगी बचत, समझें कैलकुलेशन
9 महीने होगी तेल की लाइफ
KVIC द्वारा सरसों के तेल की सप्लाई FSSAI मानकों के अनुरूप होगी. सरसों के तेल की क्वालिटी की जांच प्राप्तकर्ता के यहां डीजी, असम राइफल्स द्वारा बनाए गए अधिकारियों के एक बोर्ड द्वारा की जाएगी. मानव उपभोग के लिए मजबूती, संपूर्णता और फिटनेस की दृष्टि से आपूर्ति किए जाने वाले सरसों के तेल के उपयोग की अवधि (Self life) सप्लाई की तारीख से लगभग 9 महीने की होगी.
असम राइफल्स द्वारा आपूर्ति का ऑर्डर जारी करने की तारीख से 45 दिनों के भीतर केवीआईसी द्वारा यह आपूर्ति की जाएगी. माल भाड़े के आधार पर भंडार को केवल पांच गंतव्यों- शिलांग, दीमापुर, मंत्रीपुखरी (इम्फाल), सिलचर और जोरहाट, असम राइफल्स के सभी एमजीएआर स्थानों तक सड़क/रेल परिवहन द्वारा भेजा जाना आवश्यक है.
ये भी पढ़ें- 2 महीने का कोर्स कर शुरू किया ये काम, एक साल में कमा लिए ₹80 लाख, आप भी उठा सकते हैं फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:09 PM IST