विदेशों में Edible Oil के दाम बढ़ने से तेल-तिलहन कीमतों में सुधार, जानिए नया भाव
Edible Oil Prices: सूरजमुखी के उत्पादन की मात्रा अन्य तेलों से कम है पर इसके भाव इस कदर नीचे हैं कि इसने आयातित सोयाबीन की खपत के साथ बाकी तेल तिलहनों का खपना दूभर कर दिया है.
सूरजमुखी तेल का भाव लगभग 1,000 डॉलर प्रति टन पर पहुंच गया. (Image- Freepik)
सूरजमुखी तेल का भाव लगभग 1,000 डॉलर प्रति टन पर पहुंच गया. (Image- Freepik)
Edible Oil Prices: विदेशों में खाद्य तेलों (Edible Oil) के दाम में आई तेजी के कारण दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बीते सप्ताह लगभग सभी तेल-तिलहनों कीमतों में मजबूती रही. बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि कल रात शिकागो एक्सचेंज में सोयाबीन तेल पर ‘अपर सर्किट’ लगाना पड़ा और इसी दर पर यह बंद हुआ. बता दें अपर सर्किट तब लगाया जाता है जब किसी कमोडिटी के दाम एक्सचेंज में एक तय सीमा से ऊपर जाती है. हालांकि, इसका उतना असर देशी कारोबार में नहीं हुआ क्योंकि सूरजमुखी तेल (Sunflower Oil) की नरमी ने स्थिति को संभाले रखा. शिकागो एक्सचेंज में सोमवार और मंगलवार को छुट्टी है और बुधवार को ही बाजार खुलने के बाद आगे के रुख का पता लगेगा.
सूरजमुखी तेल का भाव घटा
सूत्रों ने कहा कि पिछले साल एक समय सूरजमुखी तेल का भाव 2,500 डॉलर टन था. उस समय लग रहा था कि रूस और यूक्रेन के संकट के कारण सूरजमुखी तेल की कमी है या उत्पादन पहले से भी कम है. लेकिन जब मौजूदा समय में इस खाद्य तेल (सूरजमुखी तेल) का भाव लगभग 1,000 डॉलर प्रति टन पर पहुंच गया है, तो इससे लगता है कि इसे स्टॉक करके रखा गया था.
ये भी पढ़ें- धान की ये 5 किस्में कराएगी धनाधन कमाई, होगी बंपर पैदावार
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
सूरजमुखी के उत्पादन की मात्रा अन्य तेलों से कम है पर इसके भाव इस कदर नीचे हैं कि इसने आयातित सोयाबीन की खपत के साथ बाकी तेल तिलहनों का खपना दूभर कर दिया है. कारोबारियों ने कहा कि ‘राजा तेल’ कहा जाने वाला सूरजमुखी तेल अन्य खाद्य तेलों से सस्ता होगा तो कोई दूसरा खाद्य तेल क्यों मंगाएगा?
सूत्रों ने कहा कि खाद्य तेलों की खपत आने वाले समय में और बढ़ेगी और उन स्थितियों का सामना देश में तेल तिलहन उत्पादन बढ़ाकर, देशी तेल तिलहन का बाजार बनाकर ही टिकाऊ ढंग से किया जा सकता है और किसी भी सूरत में इस जरुरत के लिए आयात पर निर्भरता आत्मघाती साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें- बकरी की ये 3 नस्लें आपको बना देगी मालामाल, हर महीने मोटा मुनाफा
खाने के तेल के भाव
पिछले हफ्ते के मुकाबले बीते सप्ताह सरसों दाने का थोक भाव 205 रुपये सुधरकर 5,050-5,150 रुपये प्रति क्विंटल और सरसों दादरी तेल का भाव 650 रुपये सुधरकर 10,100 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ. सरसों पक्की और कच्ची घानी तेल का भाव 100-100 रुपये के सुधार के साथ क्रमश: 1,700-1,780 रुपये और 1,700-1,810 रुपये टिन (15 किलो) पर बंद हुआ.
समीक्षाधीन सप्ताह में सोयाबीन दाने का भाव 5-5 रुपये के सुधार के साथ क्रमश: 5,215-5,310 रुपये प्रति क्विंटल और 4,980-5,075 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ. समीक्षाधीन सप्ताहांत में सोयाबीन दिल्ली, सोयाबीन इंदौर और सोयाबीन डीगम तेल के भाव भी क्रमश: 400 रुपये, 350 रुपये और 200 रुपये बढ़कर क्रमश: 10,400 रुपये, 10,050 रुपये और 8,700 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए.
ये भी पढ़ें- चाय से होगी मोटी कमाई, सरकार दे रही 50% सब्सिडी
तेजी के आम रुख के अनुरूप समीक्षाधीन सप्ताह में मूंगफली तिलहन, मूंगफली गुजरात और मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड के भाव क्रमश: 50 रुपये, 120 रुपये और 20 रुपये के सुधार के साथ क्रमश: 6,655-6,715 रुपये,16,650 रुपये और 2,480-2,755 रुपये प्रति टिन पर बंद हुए.
समीक्षाधीन सप्ताह में कच्चे पाम तेल (सीपीओ) का भाव 200 रुपये बढ़कर 8,400 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ. पामोलीन दिल्ली का भाव 350 रुपये बढ़कर 9,600 रुपये प्रति क्विंटल पर और पामोलीन एक्स कांडला का भाव 300 रुपये की तेजी के साथ 8,650 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ. तेजी के आम रुख के अनुरूप देशी बिनौला तेल समीक्षाधीन सप्ताह में 550 रुपये की तेजी दर्शाता 9,250 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- कमाल का बिजनेस! ₹1 लाख लगाओ और महीने का 60 हजार कमाओ
01:38 PM IST