PM Modi का बड़ा ऐलान, महात्मा गांधी की 152वीं जयंती पर खादी प्रोडक्ट्स से करेंगे रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस
Pm Modi ने आज मन की बात में अपने सभी देशवासियों से एक गुजारिश की है. पीएम ने लोगों से गांधी जयंती के मौके पर खादी प्रोडक्ट्स (Khadi Products) को खरीदने की अपील की है. ताकि इस दिन बापू की जयंती को बड़े ही एक्साइटमेंट के साथ मनाया जाए.
2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन को खास तरीके से सेलिब्रेट करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बड़ा ऐलान किया है. मोदी ने लोगों से खादी प्रोडक्ट्स (Khadi Products) को खरीदने की अपील की, ताकि इस दिन बापू की जयंती को बड़े ही एक्साइटमेंट के साथ मनाया जाए. आज पीएम मोदी ने सभी के साथ मन की बात की, ये पीएम के Mann ki Baat का 81वां एपिसोड था, जिसे उन्होंने संबोधित किया. बता दें PM Modi स्वच्छता आंदोलन में गांधी के योगदान को याद किया और कहा कि 'महात्मा गांधी' ने स्वतंत्रता के सपने के साथ स्वच्छता को जोड़ा था.'
उन्होंने कहा, 'बापू (महात्मा गांधी) स्वच्छता के काफी अच्छे समर्थक थे, उन्होंने स्वच्छता को एक जन आंदोलन (Jan Andolan) बनाया और इसे आजादी के सपने से जोड़ा.' उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को पता होना चाहिए कि कैसे स्वच्छता अभियान (Swachhta Abhiyan) ने स्वतंत्रता आंदोलन को कॉन्सटेंट एनर्जी दी थी. उन्होंने कहा, आज इतने दशकों के बाद स्वच्छता आंदोलन ने एक बार फिर देश को नए भारत के सपने से जोड़ने का काम किया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Amrit Mahotsav के बारे में कही ये बात
प्रधानमंत्री ने कहा कि, 'Mahatama Gandhi की लाइफ के बारे में बात करें तो पता चलता है कि उनकी लाइफ में छोटी-छोटी चीजें कितनी जरूरतमंद थीं और कैसे उन्होंने छोटी-छोटी चीजों को लेकर बड़े संकल्पों को साकार किया. प्रधान मंत्री मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में भी बात की, और कहा, 'आज आजादी के 75 वें साल में भी खादी के प्रति लोगों का प्रेम गौरवांन्वित कर रही है.' उन्होंने कहा कि आज के समय में खादी (Business of Khadi) और हथकरघा (Handloom) का प्रोडक्शन कई गुना बढ़ गया है और इसकी मांग भी बढ़ गई.
लोगों से की Khadi Products को खरीदने की अपील
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि, ‘आप भी जानते हैं कि कई मौके ऐसे आए हैं जब दिल्ली के खादी शोरूम ने एक दिन में एक करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है. वहीं देश के युवाओं के खादी को बढ़ावा देने और अधिक खादी का प्रोडक्शन खरीदने का आग्रह करते हुए, पीएम मोदी ने कहा, 'आइए हम खादी उत्पाद खरीदें और बापू की जयंती को बड़े उत्साह के साथ चिह्नित करें.' मालूम हो कि 'मन की बात' (Mann Ki Baat) प्रधानमंत्री का मासिक रेडियो संबोधन है, जो हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होता है.
03:49 PM IST