Kareena Kapoor Khan ने D2C Brand Pluckk में किया निवेश, जानिए क्या करती है ये कंपनी
अब करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने भी स्टार्टअप (Startup) की दुनिया में कदम रख दिया है. बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने फ्रेश फूड ब्रांड Pluckk में निवेश किया है. करीना कपूर इस स्टार्टअप की ब्रांड अंबेसडर (Pluckk Brand Ambassador) भी बनी हैं.
स्टार्टअप ने खुद ही करीना कपूर की तरफ से निवेश किए जाने की सूचना और तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की है.
स्टार्टअप ने खुद ही करीना कपूर की तरफ से निवेश किए जाने की सूचना और तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की है.
आए दिन कोई न कोई बॉलीवुड स्टार (Bollywood Star) भारत में तेजी से बढ़ते स्टार्टअप ईकोसिस्टम (Startup Ecosystem) से जुड़ रहा है. इसी बीच अब करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने भी स्टार्टअप (Startup) की दुनिया में कदम रख दिया है. बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने फ्रेश फूड ब्रांड Pluckk में निवेश किया है. अभी यह जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है कि उन्होंने इस स्टार्टअप में कितने रुपये लगाए हैं. किसी स्टार्टअप में यह उनका पहला निवेश है. स्टार्टअप में इन्वेस्टमेंट (Investment) के साथ-साथ करीना कपूर इस स्टार्टअप की ब्रांड अंबेसडर (Pluckk Brand Ambassador) भी बनी हैं.
Pluckk की शुरुआत जुलाई 2021 में प्रतीक गुप्ता ने की थी. यह एक डिजिटल लाइफस्टाइल से जुड़ा फ्रेश फ्रूड और सब्जी का ब्रांड है. यह ब्रांड करीब 15 कैटेगरी में 400 से भी ज्यादा आइटम ऑफर करता है. इस स्टार्टअप की पेशकश में जरूरी सब्जियों के साथ-साथ एक्जॉटिक फल-सब्जी, हाइड्रोपोनिक्स, कटी हुई सब्जियां और मिक्स सब्जियां भी शामिल हैं. यह स्टार्टअप कुछ DIY मील किट भी बेचता है.
स्टार्टअप ने ट्विटर पर शेयर की जानकारी
स्टार्टअप ने खुद ही करीना कपूर की तरफ से निवेश किए जाने की सूचना ट्विटर पर शेयर की है. कंपनी ने ट्वीट में कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है- 'हमें यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि करीना कपूर खान हमारी ब्रांड अंबेसडर और इन्वेस्टर बनी हैं. यह वक्त है अच्छा खाने का और बेहतर करने का.'
Absolutely delighted to announce Kareena Kapoor Khan as our Brand Ambassador & Investor. It's time to Eat Good, Do Great! #pluckk #eatgooddogreat #partnership pic.twitter.com/nZCZtNAgUl
— Pluckk (@OfficialPluckk) August 10, 2023
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसी साल मई में इस स्टार्टअप ने इंडियन फूडटेक स्टार्टअप KOOK का अधिग्रहण किया था. यह डील 1.3 मिलियन डॉलर में हुई थी. यह स्टार्टअप बहुत सारी DIY मील किट ऑफर करता है.
करीना कपूर खान ने इस डील पर कहा है- 'एक मां के तौर पर मेरे लिए फूड की क्वालिटी बहुत जरूरी है. मैं आने वाले वक्त में Pluckk का यादगार यात्रा का हिस्सा बनते हुए खुश हूं.' कंपनी के सीईओ और को-फाउंडर प्रतीक गुप्ता ने कहा- हमारा विजन है कि हम पूरे देश में एक फ्रेश फूड ब्रांड बनाएं, जो भारतीय परिवारों की जरूरतों को पूरा कर सके. इससे कंपनी के करीब 1000 किसानों के नेटवर्क को भी फायदा होगा. इस कंपनी के प्रोडक्ट अपने खुद के ऐप के अलावा Amazon, Swiggy, Dunzo, Zepto और Reliance Signature Stores जैसे प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है.
01:55 PM IST