Startup Funding: पिछले हफ्ते Startups ने जुटाई ₹1160 करोड़ की फंडिंग, जानिए कौन रहा सबसे आगे
भारत के स्टार्टअप (Startup) इकोसिस्टम ने इस हफ्ते 138 मिलियन डॉलर यानी करीब 1160 करोड़ रुपये से भी अधिक की Funding उठाई है. इसमें 3 ग्रोथ-स्टेज फंडिंग राउंड और 20 अर्ली-स्टेज फंडिंग राउंड की डील्स शामिल हैं.
भारत के स्टार्टअप (Startup) इकोसिस्टम ने इस हफ्ते 138 मिलियन डॉलर यानी करीब 1160 करोड़ रुपये से भी अधिक की Funding उठाई है. इसमें 3 ग्रोथ-स्टेज फंडिंग राउंड और 20 अर्ली-स्टेज फंडिंग राउंड की डील्स शामिल हैं. इस सप्ताह कुल 25 घरेलू स्टार्टअप्स ने लगभग $138.7 मिलियन की फंडिंग जुटाई है.
फिनटेक और डीपटेक स्टार्टअप्स ने बढ़ाया निवेश
फिनटेक और डीपटेक स्टार्टअप्स ने इस बार सबसे अधिक निवेश आकर्षित किया. खासकर, दो फिनटेक कंपनियों ने $50 मिलियन की फंडिंग जुटाई. फिनटेक स्टार्टअप Easy Home Finance ने अपनी Series B फंडिंग राउंड में $35 मिलियन जुटाए. इस राउंड का नेतृत्व Claypond Capital और Sumitomo Mitsui Banking Corporation के एशिया राइजिंग फंड ने किया.
Easy Home Finance Ltd. के MD रोहित चोकानी ने कहा, "यह फंडिंग हमारे प्रयासों को बढ़ावा देगी ताकि हम होम फाइनेंसिंग को पूरी तरह से डिजिटल, प्रभावी और सुलभ बना सकें. हमारे इन-हाउस टेक्नोलॉजी सूट की मदद से हम लोन प्रोसेस को सरल बना रहे हैं और इसे घर खरीदने के रास्ते को और तेज कर रहे हैं."
TRENDING NOW
Tata Motors, Asia Paints में तिमाही नतीजों के बाद कहां बन रहा है कमाई का मौका! Anil Singhvi ने दिया टारगेट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
इसके अलावा, B2B Buy Now Pay Later (BNPL) प्लेटफॉर्म MODIFI ने $15 मिलियन की फंडिंग जुटाई. इस राउंड का नेतृत्व SMBC एशिया राइजिंग फंड ने किया, जिसमें Maersk, IntesaSanPaolo, Heliad जैसे अन्य प्रमुख निवेशकों ने भी भाग लिया.
डीपटेक और स्पेसटेक में भी हुआ निवेश
डीपटेक रोबोटिक्स स्टार्टअप CynLr (Cybernetics Laboratory) ने अपनी Series A फंडिंग राउंड में $10 मिलियन जुटाए. इस राउंड का नेतृत्व Pavestone और Athera Venture Partners (पूर्व में Inventus India) ने किया. इस निवेश के बाद, कंपनी का कुल फंडिंग $15.2 मिलियन तक पहुंच गया है.
स्पेसटेक स्टार्टअप GalaxEye ने भी अपनी Series A फंडिंग राउंड में $10 मिलियन का निवेश प्राप्त किया. इस राउंड में MountTech Growth Fund–Kavachh एक रणनीतिक निवेशक के तौर पर शामिल हुआ.
ब्लैकबक का आईपीओ लाने का प्लान
लॉजिस्टिक्स यूनिकॉर्न BlackBuck ने अपनी रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) कंपनी रजिस्ट्रार (RoC) में दाखिल की है. ब्लैकबक का लक्ष्य पब्लिक लिस्टिंग के जरिए Rs 1,114.72 करोड़ जुटाना है.
2024 में स्टार्टअप्स को मिला मजबूत निवेश
इस साल के पहले 10 महीनों में भारतीय स्टार्टअप्स ने $12.2 बिलियन का फंडिंग जुटाया है, जो पूरे 2023 में जुटाई गई कुल राशि ($11 बिलियन) से भी अधिक है. अक्टूबर महीने में, घरेलू स्टार्टअप्स ने 119 डील्स के माध्यम से $1 बिलियन से अधिक की फंडिंग प्राप्त की है. भारतीय स्टार्टअप्स के लिए यह साल बेहद सफल रहा है और आने वाले महीनों में यह आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है.
12:09 PM IST