भारत में Unicorns की संख्या हुई 72, दुनिया में हैं तीसरे नंबर पर, जानिए कौन से देश हैं हमसे आगे
हाल ही में एक रिपोर्ट आई है, जिसके अनुसार भारत में इस वक्त 72 यूनिकॉर्न(Unicorns) हैं. दुनिया में यूनिकॉर्न्स के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है. पहले नंबर पर 668 यूनिकॉर्न के साथ अमेरिका है, जबकि 172 यूनिकॉर्न के साथ चीन दूसरे नंबर पर है.
हाल ही में एक रिपोर्ट आई है, जिसके अनुसार भारत में इस वक्त 72 यूनिकॉर्न(Unicorns) हैं. दुनिया में यूनिकॉर्न्स के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है. पहले नंबर पर 668 यूनिकॉर्न के साथ अमेरिका है, जबकि 172 यूनिकॉर्न के साथ चीन दूसरे नंबर पर है. बता दें कि यूनिकॉर्न उन स्टार्टअप्स को कहते हैं, जिनका वैल्युएशन 1 अरब डॉलर यानी करीब 8,300 करोड़ रुपये से अधिक हो जाता है.
CB Insights के जरिए जुटाए और एनालाइज किए गए आंकड़ों से Forex. com ने एक रिपोर्ट बनाई है, जिसके तहत यूनिकॉर्न्स की संख्या के बारे में बताया गया है. न्यूज एजेंसी आईएएनस के अनुसार प्रति यूनिकॉर्न के हिसाब से औसत वैल्युएशन देखें तो 2.72 अरब डॉलर की वैल्युएशन के साथ भारत के यूनिकॉर्न दुनिया के ग्लोबल यूनिकॉर्न वैल्युएशन में 5 फीसदी हिस्सेदारी रखते हैं.
अमेरिका में हैं सबसे ज्यादा यूनिकॉर्न
यूनिकॉर्न कंपनियों के मामले में अमेरिका 668 यूनिकॉर्न के साथ सबसे ऊपर है, जो चीन के 172 यूनिकॉर्न की तुलना में तीन गुने से भी अधिक हैं. अमेरिका में सारे यूनिकॉर्न्स का कुल वैल्युएशन 2 ट्रिलियन डॉलर है. पूरी दुनिया के यूनिकॉर्न्स की वैल्युएशन की बात करें तो अमेरिका की इसमें करीब 54 फीसदी की हिस्सेदारी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एंटरप्राइज टेक सेक्टर की सबसे ज्यादा वैल्यू वाली कंपनी की बात करें तो वह है Canva, जिसका वैल्युएशन 40 अरब डॉलर है. अगर तमाम सेक्टर के सारे यूनिकॉर्न की बात करें यह पांचवा सबसे ज्यादा वैल्युएशन वाला यूनिकॉर्न है. वहीं अगर फाइनेंशियल सर्विसेस सेक्टर की बात करें तो इसमें 216 कंपनियां हैं, जिनका वैल्युएशन 706 अरब डॉलर है. इस सेक्टर में 50 अरब डॉलर की वैल्युएशन के साथ Stripe सबसे ऊपर है. अगर ग्लोबल लेवल पर देखें तो यह यूनिकॉर्न चौथे नंबर पर है.
कंज्यूमर और रिटेल इंडस्ट्री की बात करें तो इसके 216 स्टार्टअप्स का कुल वैल्युएशन 631 अरब डॉलर के करीब है. इस इंडस्ट्री में Shein सबसे ऊपर है, जो ग्लोबल लेवल पर तीसरे नंबर पर है. Shein का वैल्युएशन 8.17 अरब डॉलर है.
11:23 AM IST