पीएम मोदी बोले- 'बहुत ही कम समय में लगाई Unicorn सेंचुरी, दुनिया के Top-3 Startup ईकोसिस्टम में पहुंचा भारत'
पीएम मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस में तमाम सेक्टर को लेकर अपनी बातें कहीं और स्टार्टअप्स (Startup) पर भी अपनी बात कहते हुए युवाओं को भारत मंडपम आकर वहां की प्रदर्शनी को देखने का आग्रह किया.
प्रगति मैदान (Pragati Maidan) के भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में 7वां इंडिया मोबाइल कांग्रेस (India Mobile Congress 2023) शुरू हो चुका है. यह 27 अक्टूबर से लेकर 29 अक्टूबर तक चलेगा. खुद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इसका उद्घाटन किया और अपनी बात कही. यह आयोजन दूरसंचार और प्रौद्योगिकी में भारत की अविश्वसनीय प्रगति को रेखांकित करने, महत्वपूर्ण घोषणाएं करने और स्टार्ट-अप को अपने नए प्रोडक्ट्स और समाधानों लाने का मौका देने के लिए एक मंच की तरह काम करेगा. पीएम मोदी ने तमाम सेक्टर को लेकर अपनी बातें कहीं और स्टार्टअप्स (Startup) पर भी अपनी बात कहते हुए युवाओं को भारत मंडपम आकर वहां की प्रदर्शनी को देखने का आग्रह किया.
टॉप-3 में आया भारत का स्टार्टअप ईकोसिस्टम
पीएम मोदी ने कहा कि बीते कुछ सालों में भारत के स्टार्टअप्स ने सबसे महत्वपूर्ण स्थान ले लिया है और स्टार्टअप इकोसिस्टम में भारत की भूमिका बढ़ी है. उन्होंने कहा कि बहुत ही कम समय में हमने यूनीकॉर्न की सेंचुरी लगाई है और दुनिया के टॉप-3 स्टार्टअप ईकोसिस्टम में से एक बने हैं. वह बोले कि 2014 में हमारे पास सिर्फ कुछ ही स्टार्टअप थे, लेकिन अब ये संख्या 1 लाख से भी अधिक हो गई है. स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए इंडिया मोबाइल कांग्रेस की तरफ से शुरू किए गए एस्पायर प्रोग्राम की भी पीएम मोदी ने तारीफ की. पीएम ने कहा उन्हें विश्वास है कि यह कदम युवाओं की बहुत मदद करेगा.
400 स्टार्टअप ले रहे हैं हिस्सा
इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 22 देशों से करीब 5000 सीईओ लेवल के डेलिगेट्स, 230 प्रदर्शनी, 400 स्टार्टअप समेत कई अन्य स्टेकहोल्डर मौजूद हैं. इस कार्यक्रम के जरिए युवाओं को प्रोत्साहित करने की कोशिश की जा रही है, यही वजह है कि पीएम ने युवाओं से भारत मंडपम जाकर प्रदर्शनी देखने का आग्रह किया है.
शुरू हो रहा Aspire प्रोग्राम
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
इसी साल से इंडिया मोबाइल कांग्रेस की तरफ से एक स्टार्टअप प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है, जिसकी पीएम मोदी ने तारीफ भी की. इस स्टार्टअप प्रोग्राम का नाम है Aspire, जिससे युवाओं को स्टार्टअप्स के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. इस प्रोग्राम के जरिए स्टार्टअप, निवेशक और बिजनेस को साथ में जोड़ा जाएगा. इसका मकसद है कि आंत्रप्रेन्योरशिप से जुड़ी पहल हों और कोलैबोरेशन हों.
कितने स्टार्टअप और कितने यूनीकॉर्न?
अगर हम डीपीआईआईटी से मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स की बात करें तो स्टार्टअप इंडिया की वेबसाइट के अनुसार यह आंकड़ा 1,14,916 हो गया है. यानी 1.14 लाख स्टार्टअप ऐसे हैं, जिन्हें सरकारी मान्यता प्राप्त है, जबकि ऐसे भी बहुत सारे स्टार्टअप होंगे जो अभी रजिस्टर्ड नहीं हैं या रजिस्टर होने की कोशिश कर रहे हैं. अगर बात की जाए यूनीकॉर्न की तो इन्वेस्ट इंडिया के अनुसार 3 अक्टूबर 2023 तक भारत में करीब 111 यूनिकॉर्न हैं, जिनका टोटल वैल्युएशन लगभग 349.67 अरब डॉलर है. साल 2021 में 45, 2020 में 11 और 2019 में 7 यूनीकॉर्न बने थे. आज के वक्त में दुनिया भर के हर 10 यूनिकॉर्न में एक भारत का है.
12:51 PM IST