PM मोदी बोले- 'The future is here and NOW', बदल जाएगी इंटरनेट की तस्वीर, 6G में क्या-क्या होगा बदलाव?
IMC 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में चल रहे 7वें इंडिया मोबाइल कांग्रेस (2023) का उद्घाटन कर दिया है. इस दौरान उन्होंने टेक क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर बात की.
IMC 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में चल रहे 7वें इंडिया मोबाइल कांग्रेस (2023) का उद्घाटन कर दिया है. इस दौरान उन्होंने टेक क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर बात की. उन्होंने कहा कि आज हर दिन टेक्नोलॉजी में तेजी से होते परिवर्तन के कारण हम कहते हैं 'The Future is here and now'. उन्होंने आगे कहा की हमने 5G को भारत के हर नागरिक तक पहुंचाने का काम शुरू किया. यानि हम 'Rollout' स्टेज में 'Reach Out' स्टेज तक पहुंचे.
हम कर सकते हैं, जरूर कर सकते हैं- PM
सम्मेलन में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, "21वीं सदी की तेजी से बदलती दुनिया में, यह घटना करोड़ों लोगों की किस्मत बदलने की क्षमता रखती है. एक समय था जब हम भविष्य के बारे में बात करते थे, जिसका मतलब अगले दशक या अगली सदी. लेकिन आज टेक्नोलॉजी में बदलाव के कारण हम कहते हैं कि भविष्य यहीं और अभी है."
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हम 6जी तकनीक के क्षेत्र में अग्रणी बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने 2जी घोटाले का जिक्र करते हुए यूपीए सरकार पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, ''हम देश में न केवल 5जी का विस्तार कर रहे हैं बल्कि 6जी तकनीक के क्षेत्र में अग्रणी बनने की दिशा में भी आगे बढ़ रहे हैं...हर कोई जानता है कि 2जी (यूपीए सरकार के दौरान स्पेक्ट्रम आवंटन) के दौरान क्या हुआ था. हमारी सरकार के दौरान 4जी का विस्तार हुआ लेकिन हम पर कोई दाग नहीं लगा. मुझे विश्वास है कि भारत 6जी तकनीक में दुनिया का नेतृत्व करेगा.''
6G के क्षेत्र में भी लीडर बनने की दिशा में है भारत
TRENDING NOW
Mahurat Trading में कंस्ट्रक्शन स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में 224% दिया रिटर्न
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
1 साल में 121% रिटर्न देने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी पर बड़ा अपडेट, अक्टूबर में मिला ₹3496 करोड़ का ऑर्डर, रखें नजर
पीएम मोदी ने आगे कहा कि हम ना सिर्फ भारत में तेजी से 5G का विस्तार कर रहे हैं, बल्कि 6G के क्षेत्र में भी लीडर बनने की दिशा में बढ़ रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने कहा भारत में विकास का फायदा हर वर्ग, हर क्षेत्र तक पहुंचे, भारत में संसाधनों का सभी को फायदा मिले, सभी को सम्मानजनक जीवन मिले और सभी तक टेक्नोलॉजी का फायदा पहुंचे, इस दिशा में हम तेजी से काम कर रहे हैं.
युवा पीढ़ी देश के भविष्य का कर रही है नेतृत्व
विकासशील देश से विकसित देश होने के सफर को अगर कोई और तेज करता है तो वो है टेक्नोलॉजी. पीएम मोदी ने कहा, ''चाहे वह तकनीक हो, चाहे वह कनेक्टिविटी हो , चाहे 6G हो, चाहे AI हो, साइबर सिक्योरिटी हो, सेमीकंडक्टर हो, ड्रोन हो, डीप सी हो, आने वाला समय बिल्कुल अलग होने वाला है और यह सभी के लिए खुशी की बात है कि हमारी युवा पीढ़ी देश के भविष्य का नेतृत्व कर रही है.''
PM Modi ने रिलायंस जियो कॉर्नर का दौरा भी किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिलायंस जियो कॉर्नर का दौरा किया। इस दौरान जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने पीएम मोदी को कंपनी द्वारा आईएमसी 2023 में डिस्प्ले किए गए नए उत्पादों और समाधानों के बारे में बताया। पीएम मोदी ने इस साल इवेंट में एयरटेल और एरिक्सन की ओर से डिस्प्ले की गई नई तकनीक पर भी नजर डाली।
बता दें, इस इवेंट में Jio, Airtel और Vodafone Idea (Vi) जैसी टेलीकॉम कंपनियां अपने नए 5G उपयोग के मामलों का प्रदर्शन करेंगी, अपने एप्लिकेशन और सेवाओं का प्रदर्शन करेंगी जो अगले कुछ वर्षों में उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध हो सकती हैं.
01:02 PM IST