Jio स्पेस फाइबर: 1GB प्रति सेकंड की स्पीड से दौड़ेगा इंटरनेट, रेडियो वेव्स की मदद से घर-घर पहुंचेगा सैटेलाइट ब्रॉडबैंड
Jio Space Fibre: इस नई सर्विस को पूरे देश में कम कीमत में पहुंचाया जाएगा. बता दें, कंपनी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे IMC (India Mobile Congress) में 'Jio Space Fibre' को दिखाया.
Jio Space Fibre: देश के हर इलाकों में High-Speed Internet की सर्विस पहुंचे. इसके लिए Reliance Jio ने 'Jio Space Fibre' नाम की नई टेक्नोलॉजी लॉन्च कर दी है. ये सैटेलाइट बेस्ड गीगा फाइबर टेक्नोलॉजी है, जो उन दुर्गम इलाकों में भी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड कराएगी, जहां फाइबर केबल में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी पहुंचाना मुश्किल- भरा काम है. इस नई सर्विस को पूरे देश में कम कीमत में पहुंचाया जाएगा. बता दें, कंपनी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे IMC (India Mobile Congress) में 'Jio Space Fibre' को दिखाया.
किन शहरों में पहुंचेगी सुविधा
Jio Space Fibre को देश में गुजरात के गिर नेशनल पार्क, छत्तीसगढ़ के कोरबा, उड़ीसा के नबरंगपुर और असम के ओएनजीसी-जोरहाट में उपलब्ध कराया गया है. जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर के बाद रिलायंस जियो के कनेक्टिविटी पोर्टफोलियो की यह तीसरी बड़ी टेक्नोलॉजी है.
किस सैटेलाइट का किया जाएगा इस्तेमाल
Jio Space Fibre से दूरदराज इलाकों में ब्राडबैंड कनेक्टिविटी पहुंचाने के लिए SES कंपनी के Satellite का इस्तेमाल किया जाएगा. इसका सीधा मतलब यह है कि यह सर्विस अब कहीं भी और कभी भी मल्टी-गीगाबिट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी.
क्या है Jio SpaceFiber?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिलायंस जियो पहले ही भारत में फिक्सड लाइन और वायरलेस के जरिए हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस Jio Fiber और Jio AirFiber मुहैया करा रहा है. Jio की यह नई सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस उन क्षेत्रों में भी हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा प्रदान करेगा, जहां वायर पहुंचाना और टावर लगाना मुश्किल है.
करोड़ो यूजर्स को पहुंचेगा फायदा
कंपनी का कहना है कि इसके जरिए देश के 450 मिलियन यानी करीब 45 करोड़ यूजर्स को फायदा पहुंचेगा. सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस का फायदा DTH की तरह लिया जा सकेगा. इसमें यूजर्स को अपने घर में एक रिसीवर लगाना होगा, जो सैटेलाइट से आने वाली रेडियो वेब को कैप्चर कर सके.
रिलायंस Jio ने इसके लिए SES के साथ साझेदारी की है. यह कंपनी ग्लोबली MEO (मीडियम अर्थ ऑर्बिट) सैटेलाइट टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है. SES ने हाल ही में 03b और 03b mPOWER सैटेलाइट्स लॉन्च किए हैं. सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट सेवा वायर और वायरलेस के मुकाबले सस्ती हो सकती है.
02:39 PM IST