इस Investor ने Mamaearth में बेची बड़ी हिस्सेदारी, अब तक कमा लिया 4500% से भी अधिक का रिटर्न
खबर आ रही है कि Honasa Consumer के निवेशक Fireside ventures ने भी अपनी करीब 1.9 फीसदी की हिस्सेदारी बेची है. बता दें कि कंपनी ने आईपीओ के दौरान भी कुछ हिस्सेदारी बेची थी. इसे बेचने के बाद कंपनी ने अब तक करीब 4500 फीसदी का मुनाफा कमाया है.
हाल ही में मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी Honasa Consumer शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी. यह लिस्टिंग 2 फीसदी प्रीमियम के साथ 330 रुपये पर हुई थी. वैसे तो आईपीओ के दौरान ही बहुत सारे निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी बेचकर मुनाफा कमाया था, लेकिन अब खबर आ रही है कि कंपनी के निवेशक Fireside ventures ने भी अपनी करीब 1.9 फीसदी की हिस्सेदारी बेची है. बता दें कि कंपनी ने आईपीओ के दौरान भी कुछ हिस्सेदारी बेची थी. इसे बेचने के बाद कंपनी ने अब तक करीब 4500 फीसदी का मुनाफा कमाया है.
बल्क डील के जरिए बेचे शेयर
Fireside ventures ने NSE पर बल्क डील के जरिए 60,88,730 शेयर बेचे, जो करीब 1.9 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर हैं. यह शेयर करीब 230 करोड़ रुपये में बेचे गए. इस डील के बाद कंपनी के शेयर करीब 4.41 फीसदी गिर गए थे. Fireside ventures ने 378 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से ये बल्क डील की थी. बता दें कि इसी कीमत पर Norges Bank ने 24,98,744 शेयर खरीदे.
करीब 46 गुना मिला रिटर्न
Fireside ventures ने अभी 60,88,730 शेयर बेचे हैं, जबकि आईपीओ के दौरान 79.7 लाख शेयर बेचे थे. अगर कंपनी के कुल रिटर्न को देखें तो अब तक कंपनी मामाअर्थ के अपने निवेश को लगभग 46 गुना कर चुकी है यानी 4500 फीसदी का मुनाफा कमा चुकी है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
बीएसई के आंकड़ों को देखें तो मामाअर्थ की लिस्टिंग के दौरान Fireside ventures के पास कंपनी के करीब 2.43 करोड़ शेयर थे. इस बल्क डील के बाद अब कंपनी के पास शेयरों की संख्या घटकर 1.83 करोड़ रह गई है, जो 5.68 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. यानी मुमकिन है कंपनी आने वाले दिनों में कुछ और हिस्सेदारी बेचे और मुनाफा कमाए.
03:23 PM IST