इस Drone Startup ने जुटाई करीब ₹33 करोड़ की Funding, ड्रोन से डिलीवरी करती है ये कंपनी
ड्रोन डिलीवरी (Drone Delivery) स्टार्टअप Skye Air ने हाल ही में 4 मिलियन डॉलर यानी करीब 33.4 करोड़ रुपये की फंडिंग (Startup Funding) हासिल की है. यह पैसे सीरिज ए फंडिंग राउंड के दौरान Mount Judi Ventures, Chiratae Ventures, Venture Catalyst, Windrose Capital और Tremis Capital से जुटाए गए हैं.
ड्रोन डिलीवरी (Drone Delivery) स्टार्टअप Skye Air ने हाल ही में 4 मिलियन डॉलर यानी करीब 33.4 करोड़ रुपये की फंडिंग (Startup Funding) हासिल की है. यह पैसे सीरिज ए फंडिंग राउंड के दौरान Mount Judi Ventures, Chiratae Ventures, Venture Catalyst, Windrose Capital और Tremis Capital से जुटाए गए हैं.
इनके अलावा Faad Capital, Misfits Capital, Hyderabad Angels, Soonicorn Ventures और अन्य मौजूदा निवेश, फैमिली ऑफिस और एंजेल निवेशकों ने भी कंपनी में पैसे लगाए हैं. बता दें कि भारत में ड्रोन इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है. यह 2020 में 2900 करोड़ रुपये की थी, जो 2025 तक बढ़कर 81,600 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है.
कंपनी के फाउंडर और सीईओ अंकित कुमार बोले कि इस फंडिंग का इस्तेमाल कंपनी का बिजनेस बढ़ाने में होगा. कंपनी पूरे गुरुग्राम और आस-पास के शहरों में हेल्थकेयर, ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स डिलीवरी में लास्ट माइल नेटवर्क को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Skye Air की शुरुआत साल 2019 में अंकुत कुमार और चंद्र प्रकाश ने की थी. यह स्टार्टअप हेल्थकेयर, ई-कॉमर्स, क्विक-कॉमर्स और एग्री कमोडिटी से जुड़ी इंडस्ट्रीज़ को ड्रोन आधारित लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन मुहैया करता है. इस स्टार्टअप ने ड्रोन ट्रैफिक को मैनेज करने के लिए एक अनमैन्ड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम भी डेवलप किया है.
09:35 PM IST