Business Idea: 2 लाख में शुरू करें बेबी डायपर का बिजनेस, सालाना कमाएं ₹14 लाख
Business Idea: बेबी डायपर सेफ्टी के रूप में उपयोग किया जाता है. बेबी डायपर पहनने में आरामदायक होते हैं. बढ़ती डिमांड को देखते हुए आप बेबी डायपर (Baby Diapers) मैन्युफैक्चरिंग का काम शुरू कर सकते हैं.
इस बिजनेस में सिर्फ आपको फायदा ही फायदा होगा. (Image- Pixabay)
इस बिजनेस में सिर्फ आपको फायदा ही फायदा होगा. (Image- Pixabay)
Business Idea: जब भी हम कोई बिजनेस शुरू करते हैं तो यह कोशिश रहती है कि हमें उसमें कोई नुकसान न हो. हम हमेशा उसमें फायदा ही चाहते हैं. आज के समय में माता-पिता अपने बच्चे को लेकर ढेरों सपने संजोए होते हैं और जब वह आपकी गोद में आ जाता है तो आप उसकी सेफ्टी और प्रोटेक्शन को लेकर हमेशा फिक्रमंद रहते हैं. इस स्थिति में बेबी डायपर सेफ्टी के रूप में उपयोग किया जाता है. बेबी डायपर पहनने में आरामदायक होते हैं. बढ़ती डिमांड को देखते हुए आप बेबी डायपर (Baby Diapers) मैन्युफैक्चरिंग का काम शुरू कर सकते हैं.
प्रोजेक्ट कॉस्ट
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने बेबी डायपर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर एक प्रोजेक्ट तैयार किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, Baby Diaper मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का प्रोजेक्ट कॉस्ट 20.56 लाख रुपये हैं. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको अपनी जेब से सिर्फ 2.06 लाख रुपये खर्च करने हैं. बाकी रकम आप फाइनेंस करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Mahogany Tree Farming: महोगनी की खेती से कर सकते हैं करोड़ों की कमाई, जानिए कीमत से लेकर खेती का तरीका
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
केवीआईसी प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार, बेबी डायपर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू करने के लिए जमीन, बिल्डिंग आपकी होनी चाहिए या आप किराये पर भी ले सकते हैं. प्लांट एंड मशीनरी पर 13.50 लाख रुपये खर्च होंगे. 50 हजार रुपये फर्नीचर और अन्य चीजों पर 1 लाख रुपये का खर्च आएगा. वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए 5.56 लाख रुपये चाहिए.
रॉ-मेटेरियल्स
बेबी डायपर मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए रॉ-मेटेरियल्स की जरूरत पड़ेगी. रॉ-मेटेरियल्स में पॉलीथिन या क्लोथ जैसा फिल्म, टिश्यू, हॉट मेल्ट्स, हाइड्रोफोबिक नॉन-वुवन, इलास्टिक, लैटरल टेप्स, फ्रांटल टेप्स, सेल्युलोज, सोडियम पॉली-एक्रीलेट, डेकोरेटेड फिल्म्स और वेटनेस इंडिकेटर्स शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Business Idea: 2.5 लाख रुपये में शुरू करें खेती से जुड़ा ये बिजनेस, हर साल कमाएं ₹10 लाख से ज्यादा
बेबी डायपर मैन्युफैक्चरिंग (Baby Diaper Manufacturing) शुरू करने के लिए अलग-अलग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके अलावा, MSME उद्यम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जीएसटी सर्टिफिकेशन, स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से एनओसी, अग्निशम विभाग से एनओसी और ट्रेडमार्क की जरूरत होगी.
कितना होगा मुनाफा
KVIC की रिपोर्ट के मुताबिक, बेबी डायपर मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस प्रॉफिटेबल है. रिपोर्ट के मुताबिक, पहले साल 93.96 लाख रुपये, दूसरे साल 118.50 लाख, तीसरे वर्ष 142.40 लाख, चौथे वर्ष 168.26 लाख और पांचवें वर्ष 196.44 लाख रुपये की बिक्री होगी.
ये भी पढ़ें- करोड़पति बना देंगे ये 5 पेड़
रिपोर्ट के अनुसार, सभी खर्चें को घटाकर साल में 4.11 लाख रुपये का नेट प्रॉफिट होगा. दूसरे वर्ष प्रॉफिट बढ़कर 6.10 लाख रुपये, तीसरे वर्ष 8.88 लाख, चौथे वर्ष 12.19 लाख और पांचवें वर्ष 14.05 लाख रुपये का मुनाफा होगा.
04:32 PM IST