तो क्या अब Byju's नहीं रह गया Unicorn? कभी ₹1.82 लाख करोड़ हुआ करती थी वैल्यू, जानिए अभी क्या हैं हालात
अमेरिका की इन्वेस्टमेंट फर्म ब्लैकरॉक (BlackRock) ने एक बार फिर Byju's में अपनी हिस्सेदारी के मूल्य में कटौती की है. इस बार Byju's के वैल्युएशन (Valuation) को 1 अरब डॉलर कर दिया गया है. साल 2022 की शुरुआत में इस स्टार्टअप (Startup) का वैल्युएशन 22 बिलियन डॉलर यानी 1.82 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया था.
अमेरिका की इन्वेस्टमेंट फर्म ब्लैकरॉक (BlackRock) ने एक बार फिर Byju's में अपनी हिस्सेदारी के मूल्य में कटौती की है. इस बार Byju's के वैल्युएशन (Valuation) को 1 अरब डॉलर कर दिया गया है. साल 2022 की शुरुआत में इस स्टार्टअप (Startup) का वैल्युएशन 22 बिलियन डॉलर यानी 1.82 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया था. Byju's में एक प्रतिशत से भी कम की हिस्सेदारी वाली ब्लैकरॉक ने अपने शेयरों का मूल्य लगभग 209.6 डॉलर प्रति शेयर रखा है, जो 2022 में 4,660 डॉलर के उच्चतम स्तर पर था.
तो क्या अब यूनिकॉर्न नहीं रह पाएगा ये स्टार्टअप?
जिस स्टार्टअप की वैल्युएशन 1 अरब डॉलर यानी करीब 8200 करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाती है, उसे यूनिकॉर्न (Unicorn) स्टार्टअप कहा जाता है. अभी Byju's का वैल्युएशन 1 अरब डॉलर पर है तो ये कहना गलत नहीं होगा कि कंपनी बॉर्डर लाइन पर है. यहां से जरा सा भी वैल्युएशन गिरी तो यह एडटेक दिग्गज यूनिकॉर्न नहीं रह पाएगा.
पहली बार नहीं घटाया गया है वैल्युएशन
यह पहली बार नहीं है जब ब्लैकरॉक ने Byju's में अपनी हिस्सेदारी के मूल्य में कटौती की है. Byju's में लगभग 9 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाली निवेश फर्म प्रोसस ने भी Byju's में अपनी हिस्सेदारी का मूल्य घटाकर 3 बिलियन डॉलर से कम कर दिया है, जो कि 22 बिलियन डॉलर के पिछले फंडिंग दौर के मूल्यांकन से 86 प्रतिशत से अधिक की गिरावट है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Byju's को कर्मचारियों और वेंडरों का बकाया चुकाने के लिए कम से कम 500-600 करोड़ रुपये की जरूरत है.
पिछले साल 5.97 अरब डॉलर हो गया था वैल्युएशन
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
पिछले साल नवंबर में प्रोसस, ने पहली बार Byju's का उचित मूल्य घटाकर 5.97 बिलियन डॉलर कर दिया था. प्रोसस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पिछले साल के अंत में रिपोर्टों में कहा था, "Byju's को कई प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है. हम और अन्य शेयरधारक स्थिति को सुधारने के लिए हर दिन काम कर रहे हैं. हम हर दिन कंपनी के साथ करीबी चर्चा कर रहे हैं. Byju's 2022 की शुरुआत में एसपीएसी सौदे के माध्यम से सार्वजनिक होने की तैयारी कर रहा था, जिससे कंपनी का मूल्य 40 बिलियन डॉलर तक हो जाएगा.''
01:51 PM IST