इस एग्रीटेक Startup को मिलने वाले हैं ₹165 करोड़, कंपनी ने बताया इन पैसों का कहां होगा इस्तेमाल
एग्रीटेक स्टार्टअप Arya.ag ने अमेरिका के International Development Finance Corporation (DFC) से अपने एग्री-कॉमर्स बिजनेस के लिए $19.8 मिलियन यानी करीब 165 करोड़ रुपये की फंडिंग का कमिटमेंट हासिल किया है.
एग्रीटेक स्टार्टअप Arya.ag ने अमेरिका के International Development Finance Corporation (DFC) से अपने एग्री-कॉमर्स बिजनेस के लिए $19.8 मिलियन यानी करीब 165 करोड़ रुपये की फंडिंग का कमिटमेंट हासिल किया है. यह Arya.ag के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि यह 2024 में दो फंडिंग (Funding) राउंड करने वाला पहला एग्रीटेक स्टार्टअप बन गया है. इससे पहले जुलाई में कंपनी ने $29 मिलियन की इक्विटी फंडिंग जुटाई थी.
नए फंड का इस्तेमाल Arya.ag की क्षमता बढ़ाना में होगा, जिससे किसान और किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) को पूरे देश में खरीदारों से जोड़ने में मदद मिलेगी. कंपनी के अनुसार, इससे भुगतान सुरक्षा, लेन-देन की पारदर्शिता और बेहतर बाजार पहुंच सुनिश्चित करेगा.
क्या करती है कंपनी?
Arya.ag कृषि उत्पादों के विक्रेताओं और खरीदारों को जोड़ता है, जिससे बिजनेस को बेहतर बनाने और बाजार में फालतू सामग्री को कम करने में मदद मिलती है. कंपनी गोदाम की खोज, खेत के स्तर पर भंडारण, फाइनेंस और बाजार संबंधों को जोड़कर एक संपूर्ण समाधान प्रदान करती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मौजूदा वक्त में भारत के 60% जिलों में काम कर रही Arya.ag स्टार्टअप 11,000 से अधिक कृषि गोदामों का प्रबंधन करती है और हर साल $3 बिलियन मूल्य का अनाज इकट्ठा और स्टोर करती है. इसके अलावा, यह छोटे किसानों, FPOs, और अन्य हितधारकों को $1.5 बिलियन से अधिक के ऋण वितरण में मदद करती है.
वित्त वर्ष 2023 में Arya.ag ने मुनाफा दर्ज किया था. कंपनी का कुल बिजनेस FY23 में 49.48% की वृद्धि के साथ ₹290 करोड़ तक पहुंच गया, जबकि इसका मुनाफा 11 गुना बढ़कर ₹7.58 करोड़ हो गया. कंपनी के अनुसार, FY24 में इसका नेट रेवेन्यू ₹360 करोड़ और नेट प्रॉफिट ₹17 करोड़ रहा है. हालांकि, Arya.ag ने अभी तक पिछले वित्त वर्ष की ऑडिटेड वार्षिक रिपोर्ट दाखिल नहीं की है.
Arya.ag का मुकाबला देहात, निंजाकार्ट और बिजाक जैसी कंपनियों से है. 2021 और 2022 में बड़े फंडिंग के बाद, एग्रीटेक स्टार्टअप्स को अब बड़े फंडिंग राउंड के लिए वेंचर कैपिटल प्राप्त करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. TheKredible के अनुसार, 2024 में एग्रीटेक स्टार्टअप्स ने अब तक 30 से अधिक डील्स में लगभग $170 मिलियन जुटाए हैं.
02:01 PM IST