Successful Entrepreneur बनने के 5 टिप्स, इन पर अमल कर लिया तो सफलता आपके कदम चूमेगी
आपको सफल बनने के कुछ मूलमंत्र ध्यान रखने होंगे. आइए जानते हैं नए Entrepreneurs को किन 5 बातों (5 Tips To Become Successful Entrepreneur) का खास ध्यान रखना चाहिए, जिससे वह बिजनेस में सफलता हासिल कर सकते हैं.
अपना बिजनेस (Business) तो हर कोई शुरू करना चाहता है, लेकिन सबसे पहले तो सवाल ये आता है कि शुरुआत करें कैसे. लोग इस सवाल का जवाब जानने के कई लोगों से बात करते हैं और सफल आंत्रप्रेन्योर्स (Successful Entrepreneur) की स्पीच तक सुनते हैं. किताबें पढ़ते हैं, सक्सेस स्टोरी (Success Story) पढ़ते हैं और काफी कुछ करते हैं. इन सभी कामों से आपको काफी जानकारी हासिल होगी. हालांकि, आपको सफल बनने के कुछ मूलमंत्र ध्यान रखने होंगे. आइए जानते हैं नए Entrepreneurs को किन 5 बातों (5 Tips To Become Successful Entrepreneur) का खास ध्यान रखना चाहिए, जिससे वह बिजनेस में सफलता हासिल कर सकते हैं.
1- फेल होने से कभी ना डरें
हमें फेल होने से कभी नहीं डरना चाहिए. अधिकतर Entrepreneurs अपनी पहचान को सफलता से जोड़ लेते हैं, ऐसे में वह फेल होने से घबराते हैं. फेल होना दरअसल आगे बढ़ने का एक बड़ा मौका होता है. जब आप फेल होते हैं तो आप एक अनुभव हासिल करते हैं, जिससे आपको भी फायदा होता है और आप इसके बारे में दूसरों को भी बता सकते हैं.
2- गवर्नेंस का रखें ध्यान
जो भी बिजनेस हो, भले ही वह छोटा हो या बड़ा हो, हर किसी को गवर्नेंस का पूरा ध्यान रखना चाहिए. अक्सर Entrepreneurs सोचते हैं कि इस बारे में बाद में सोचेंगे, लेकिन हर Entrepreneur को इसके बारे में बिजनेस शुरू करने के दौरान ही सोचना चाहिए. हर बिजनेस के लिए गवर्नेंस जरूरी है, वरना बाद में दिक्कत हो सकती है. पिछले दिनों भी आपने कई स्टार्टअप में गवर्नेंस की दिक्कत की खबरें सुनी होंगी.
3- सही से करें लोगों का चुनाव
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अपने स्टार्टअप के लिए लोगों का चुनाव करते वक्त आपको खास ध्यान देना चाहिए. बात भले ही उन लोगों की हो, जिन्हें आप काम करने के लिए हायर कर रहे हैं या फिर उनकी हो, जिनके साथ मिलकर आपको बिजनेस करना है. ऐसे लोगों को चुनें जो आपको आगे बढ़ने में मदद करें, ना कि आपका सारा वक्त उनसे उलझने में ही चला जाए. भारत में बहुत सारा टैलेंट भरा हुआ है, ऐसे में लोगों पर बहुत फोकस करना चाहिए.
4- ग्राहक को भगवान समझें
वैसे तो हर कोई कहता है कि ग्राहक भगवान होता है, लेकिन ऐसे बहुत से बिजनेस हैं जो इस पर अमल नहीं करते. इस पर अमल ना करने का नतीजा ये होता है कि उनका बिजनेस धीरे-धीरे अपना चार्म खोने लगता है. तगड़ी मार्केटिंग के जरिए लोग एक बार तो उनके पास आ जाते हैं, लेकिन दोबारा नहीं आते और ना ही किसी दूसरे को उस बिजनेस से जुड़ने की सलाह देते हैं. ऐसे में आपके बिजनेस का बहुत नुकसान होता है.
5- कॉम्पटीशन से ना डरें
सबसे पहले तो कोशिश करें एक ऐसा बिजनेस शुरू करने की, जिसमें कॉम्पटीशन हो ही नहीं या हो भी तो बहुत कम हो. हालांकि, अगर आपका बिजनेस अच्छा है तो आने वाले दिनों में आपको कॉम्पटीशन मिलेगा ही, लेकिन आपको उससे डरने के जरूरत नहीं है. आपको सिर्फ अपने प्रोडक्ट को अच्छा बनाए रखना है और हर गुजरते दिन के साथ उसे बेहतर बनाने की कोशिश करनी है. कभी-कभी मुनाफे की ना सोचकर सिर्फ ग्राहकों को लुभाने के लिए तगड़े डिस्काउंट भी रखें, ताकि कॉम्पटीशन आपसे लड़ ना पाए और आपके ग्राहक घटने के बजाय बढ़ते ही रहें.
05:56 PM IST