Q4 में इस रियल एस्टेट कंपनी के लिए आई खुशखबरी, 55 फीसदी तक घटाया कर्ज, सालभर में दिया 146% रिटर्न
Macrotech Developers Q4 Debt:रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स के लिए चौथी तिमाही काफी अच्छी रही है. कंपनी का कर्ज जहां 55 फीसदी घटा. वहीं, प्री सेल्स में भी रिकॉर्ड उछाल आया है.
Macrotech Developers Q4 Debt: रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड ने पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में अपना शुद्ध कर्ज 55 फीसदी घटाकर 3,010 करोड़ रुपये कर दिया है. कंपनी ने बताया कि उसने आंतरिक साधनों से और इक्विटी पूंजी जुटाकर कर्ज कम किया. उसका शुद्ध कर्ज 31 दिसंबर, 2023 तक 6,750 करोड़ रुपये था. मैक्रोटेक डेवलपर्स लोढ़ा ब्रांड के तहत संपत्तियां बेचता है और भारत में अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में एक है.
Macrotech Q4 Debt: 31 मार्च तक कंपनी पर है 3,010 करोड़ रुपए का कर्ज, इन कारण से कम हुआ ऋण
कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि 31 मार्च, 2024 तक कंपनी का शुद्ध कर्ज 3,010 करोड़ रुपये था, जो इससे पिछली तिमाही से 55 प्रतिशत कम है. वित्त वर्ष 2022-23 के अंत में उसका शुद्ध ऋण 7,070 करोड़ रुपये था. मैक्रोटेक डेवलपर्स ने कहा कि कारोबार से सरप्लस कैश फ्लो के साथ ही इक्विटी पूंजी जुटाने से कंपनी को शुद्ध ऋण कम करने में मदद मिली. पिछले महीने मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड ने संस्थागत निवेशकों को शेयर बेचकर 3,300 करोड़ रुपये जुटाए थे.
Macrotech Q4 Debt: कंपनी के सीईओ और एमडी ने कहा, कुछ ही घंटों में पूरा हुआ कंपनी का QIP
मैक्रोटेक डेवलपर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अभिषेक लोढ़ा ने कहा कि प्रमुख निवेशकों की जोरदार दिलचस्पी के कारण QIP कुछ घंटों में ही पूरा हो गया. उन्होंने कहा कि इस कवायद के जरिए कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत हुई है और इससे प्रॉफिटिबिलिटी में सुधार करने में भी मदद मिलेगी. इसके अलावा चौथी तिमाही में कंपनी की प्री सेल्स 40 फीसदी (YOY) बढ़कर 42.3 बिलियन रुपए रही. वहीं, वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की कुल प्री सेल्स 145.2 बिलियन रुपए थी.
Macrotech Q4 Debt: कंपनी के शेयर ने एक साल में दिया 146 फीसदी का रिटर्न
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
शुक्रवार को मैक्रोटेक डेवलपर्स का शेयर 1.88 फीसदी चढ़कर 1,159.70 रुपए पर बंद हुआ. पिछले हफ्ते इस स्टॉक में काफी उतार-चढ़ाव दिखा. इस स्टॉक ने 1195 रुपए का हाई और 1110 रुपए का लो पिछले हफ्ते बनाया. कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को 146.01 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का 52 हफ्तों का हाई 1,277.90 और 52 हफ्तों का लो 440.05 है. कंपनी का मार्केट कैप 1.15 लाख करोड़ रुपए है.
भाषा एजेंसी इनपुट के साथ
03:32 PM IST