इस रियल्टी स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट, 2 साल में मिला 138% रिटर्न
Realty Stock: कंपनी के डेट में बढ़ोतरी भूमि अधिग्रहण और निर्माण पर निवेश करने के कारण हुई है. मुंबई स्थित मैक्रोटेक डेवलपर्स लोढ़ा ब्रांड के तहत अपनी परियोजनाएं बेचती है.
Macrotech Developers Share Price: रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड का नेट डेट चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 14% बढ़कर 4,920 करोड़ रुपये रहा. कंपनी के डेट में बढ़ोतरी भूमि अधिग्रहण और निर्माण पर निवेश करने के कारण हुई है. मुंबई स्थित मैक्रोटेक डेवलपर्स लोढ़ा ब्रांड के तहत अपनी परियोजनाएं बेचती है.
मैक्रोटेक डेवलपर्स के हाल के आंकड़ों के अनुसार, 30 सितंबर, 2024 तक कंपनी का नेट डेट 4,920 करोड़ रुपये था. कंपनी ने कहा, हमारा नेट डेट 49.2 अरब रुपये है, जो हमारे नेट डेट/इक्विटी के 0.5 गुना की सीमा से काफी कम है. कंपनी का नेट डेट 30 जून, 2024 तक 4,320 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023-24 के अंत में 3,010 करोड़ रुपये था.
ये भी पढ़ें- 3 महीने के लिए पोर्टफोलियों में रखें ये 2 शेयर, कंसोलिडेशन से ब्रेक आउट को हैं तैयार
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) ने इसी महीने बेहतर हाउसिंग डिमां के कारण जुलाई-सितंबर की अवधि के दौरान बिक्री बुकिंग 21% की बढ़ोतरी के साथ रिकॉर्ड 4,290 करोड़ रुपये रही. कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 3,530 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेची थीं.
पिछले वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की बिक्री बुकिंग 20% की बढ़ोतरी के साथ रिकॉर्ड 14,520 करोड़ रुपये रही थी, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 12,060 करोड़ रुपये थी. इसने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान सेल्स बुकिंग में 21% वार्षिक ग्रोथ हासिल कर 17,500 करोड़ रुपये तक पहुंचने का गाइडेंस दिया है.
ये भी पढ़ें- Defence समेत इन 5 Stocks में खरीदारी का मौका, टारगेट समेत पूरी डिटेल
Macrotech Developers Share: सालभर में 45% रिटर्न
रियल्टी कंपनी के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो 2 हफ्ते में शेयर 10 फीसदी, 3 महीने में 21 फीसदी और 6 महीने में 5 फीसदी टूट चुका है. हालांकि, इस साल शेयर में अब तक 11 फीसदी से ज्यादा उछाल आया है. पिछले एक साल में शेयर ने 43 फीसदी और बीते 2 साल में करीब 140 फीसदी का रिटर्न दिया है. शुक्रवार (11 अक्टूबर) को शेयर 2.19 फीसदी गिरकर 1168.85 रुपये पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 1,684 रुपये और 52 वीक लो 702 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 1,16,328.68 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:55 PM IST