Noida में घर चाहिए? अथॉरिटी लाई जबरदस्त स्कीम, LIG, MIG और HIG फ्लैट्स के लिए करें अप्लाई, जानें कीमत
Noida Authority Flat Sales: नोएडा अथॉरिटी ने नोएडा में 338 फ्लैट्स के प्रोजेक्ट को लॉन्च किया है, जिसके लिए ग्राहक 31 जनवरी, 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Noida Authority Flat Sales: देश की राजधानी दिल्ली या इसके आस-पास NCR में अपना घर खरीदने का सपना देख रहे हैं, तो आपका यह सपना बहुत जल्द पूरा हो सकता है. दिल्ली से बिल्कुल सटे नोएडा में घर खरीदने का एक बहुत ही शानदार मौका आया है, जो आपके अपने घर का सपना पूरा कर सकता है. नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने नए साल के मौके पर 338 फ्लैट का एक प्रोजेक्ट लॉन्च किया है, जिसमें LIG, MIG और HIG फ्लैट्स शामिल हैं. इन फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन 2 जनवरी, 2023 से शुरू हो चुका है और आप 31 जनवरी, 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं.
नोएडा में कहां मिलेगा घर खरीदने का मौका
नोएडा अथॉरिटी ने अपनी 208वीं बोर्ड बैठक के बाद बताया कि सेक्टर 52, 62, 71, 99, 118 और 135 में प्रॉपर्टी खरीदने का मौका मिल सकता है. जहां 338 फ्लैट्स तैयार हो रहे हैं. इसके लिए नोएडा अथॉरिटी ने एप्लिकेशन मंगाए हैं. जो भी लोग इन फ्लैट्स को खरीदना चाहते हैं, वो 2 जनवरी, 2023 से 31 जनवरी, 2023 तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
नोएडा अथॉरिटी ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए ये 338 फ्लैट्स LIG (Low Income Group), MIG (Middle Income Group) और HIG (High Income Group) में मौजूद हैं. अगर कीमत की बात करें तो अलग-अलग कैटेगरी की कीमतें अलग हैं, लेकिन ग्राहकों को यह 45 लाख रुपये से लेकर 1.79 करोड़ रुपये तक के प्राइस रेंज में मिलेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कैसे अलॉट होंगे फ्लैट्स
नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने बताया कि लोगों को ये फ्लैट्स ड्रॉ और ई ऑक्शन के माध्यम से अलॉट किए जाएंगे. जिसमें LIG अपॉर्टमेंट के लिए ड्रॉ किया जाएगा, वहीं MIG और HIG अपॉर्टमेंट के लिए अथॉरिटी ऑक्शन करने वाली है.
04:33 PM IST